जोधपुर. कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-7 स्थित एक आवासीय परिसर की 5वी मंजिल की छत पर खेलने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक के अचानक नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने साथी बालक पर धक्का देकर गिराने से मृत्यु का आरोप लगाकर कुड़ी भगतासनी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है.
थाने के उपनिरीक्षक हिंगलाजदान के अनुसार मूलत: बांवरली हाल वृंदावन सोसायटी निवासी टोनीसिंह उर्फ त्रिलोकसिंह (12) पुत्र स्व. मदनसिंह इन्दा शनिवार को दोस्तों के साथ सोसायटी में 5वीं मंजिल की छत पर खेल रहा था. इस दौरान खेलते हुए वह फ्लैट के बीच बने ओपन स्पेस से सिर के बल नीचे आ गिरा.
यह भी पढ़ें: मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर का निधन
अचानक आवाज सुनकर आए सोसायटी के रहवासी वहां एकत्र हो गए. उन्होंने टोनी के घर पर सूचना दी और टोनी को अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया है. रविवार को मृतक की मां मान कंवर ने टोनी के साथ खेल रहे एक बालक पर धक्का देकर नीचे गिराने से पुत्र की मृत्यु होने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.