जोधपुर. शहर के कायलाना झील में शनिवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने गोताखोरों को भी सूचना देकर बुलाया और सूचना मिलते ही गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और कायलाना झील से युवक के शव को बाहर निकाला.
जिसके बाद पुलिस ने शव को जप्त कर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस की ओर से इस संबंध में मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है. पुलिस की ओर से जब मृतक की शिनाख्त की गई तो पता लगा कि मृतक बोरुंदा निवासी अर्जुन राम है.
जिसकी बोरुंदा पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. बताया जा रहा है कि मृतक 2 दिन पहले अपने पिता को छोड़ने जोधपुर आया था. मृतक के पिता की ड्यूटी जोधपुर नगर निगम चुनाव में लगी हुई है. जिसके चलते वह गांव से अपने पिता को छोड़ने के लिए आया था लेकिन पिता को छोड़कर वह पुनः वापस गांव में नहीं पहुंचा. जिसके पश्चात पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है.
पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में जयपुर की सड़कों पर बिछाए पोस्टर
इसी दौरान मृतक के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें मृतक ने मानसिक रूप से परेशान होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है. पुलिस की ओर से शव का कोविड टेस्ट करवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.