जोधपुर. कोरोना वायरस मरीजों के पॉजिटिव मिलने के बाद जोधपुर क नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार को डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव खुद नागोरी गेट थाना क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा लिया.
इस दौरान डीसीपी के सामने एक दंपत्ति स्कूटी पर निकलता हुआ दिखाई दिया. जिसपर डीसीपी ने उन्हें रुकवाकर पाबंद भी किया. कर्फ्यू क्षेत्र में गाड़ी पर निकल रहे दंपति से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह सब्जी लेने गए थे. जिस पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने उनके साथ बड़ी सख्ती से बर्ताव किया.
यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार
डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव का कहना है कि कर्फ्यू संबंधित क्षेत्रों में सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही डोर-टू-डोर सप्लाई करने वाले किराना, दूध, मेडिकल और सब्जी वालों को कर्फ्यू पास दिए गए हैं. जिससे कि वे कर्फ्यू संबंधित इलाकों में डोर-टू-डोर सामान की सप्लाई करेंगे. इसके बावजूद भी जनता सहयोग नहीं कर रही और सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.