ETV Bharat / city

Cyber Fraud In Jodhpur: एनिडेस्क एप्प से सायबर ठगों ने पार किये बुजुर्ग के खाते से 9 लाख

जोधपुर में बुजुर्ग से साइबर ठगी (Cyber Thug Targets Elderly Man In Jodhpur) की गई है. Anydesk App के जरिए ठगों ने पीड़ित के खाते से 9 लाख रुपए उड़ा लिए. मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. महज 24 घंटे में Blue सिटी में साइबर ठगी का ये दूसरा मामला रिकॉर्ड हुआ है.

Cyber Fraud In Jodhpur
एनिडेस्क एप्प से सायबर ठगों ने पार किये बुजुर्ग के खाते से 9 लाख
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 11:53 AM IST

जोधपुर: 24 घंटों के भीतर साइबर ठगी की दो बड़ी वारदातें (Cyber Thug Targets Elderly Man In Jodhpur) रिपोर्ट हुई हैं. इससे पता चलता है कि साइबर ठगों के हौसले कानून को चकमा दे रहे हैं. ताजा मामले में फ्रॉड्स ने दो बुजुर्गों के खाते को टारगेट किया. एक खाते से डेढ़ तो दूसरे से 9 लाख रुपए उड़ा लिए.

एक दिन पहले ही भगत की कोठी थाना क्षेत्र में 1 सेवानिवृत्त बैंक कर्मी के खाते से डेढ़ लाख रुपए पार होने का मामला सामने आया था. तो दूसरे दिन प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के खाते से 9 लाख 39 हजार साइबर ठगों ने उड़ा (Cyber Thug Targets Elderly Man In Jodhpur) लिए. कमला नेहरू नगर निवासी राज कुमार जोशी ने अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज करवाया है. खास बात यह है कि इस बार ठगों ने पहली बार मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा कर पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लिया और उसके बाद खाते से 9 लाख 39 लाख उड़ा लिए.

पढ़ें-Online Fraud in Jodhpur : रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ Online ठगी, खाते से डेढ़ लाख रुपये पार

Any Desk App से किया Fraud

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय राजकुमार जोशी के पास खाते और सिम की जानकारी को लेकर फोन आया और उसके बाद बदमाशों ने एनीडेस्क मोबाइल एप्प (Any Desk Mobile App Used For Online Fraud) डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड करवाने के बाद कनेक्ट करने के लिए आईपी एड्रेस लेकर मोबाइल ऑपरेटिंग अपने हाथ मे लेकर ठगी को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें -जयपुर: सिम कार्ड की KYC अपडेट करने का झांसा देकर 4.68 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें - Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार...

कैसे काम करता है एनी डेस्क एप?

सोशल मीडिया से अक्सर एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करने का सुझाव मिलता. जब कोई ग्राहक एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करता है उसे उसके पास एक 9 डिजिट का कोड आता है. इस कोड को ऐप में फीड करने बाद फ्रॉड करने वाले ग्राहक से उस कोड को ले लेते हैं. इसके बाद ऐप पर आपसे परमिशन मांगी जाएगी. जैसे ही ग्राहक परमिशन देता है तो ग्राहक के फोन का कंट्रोल हैकर्स के पास चला जाता है और हैकर्स ग्राहक के फोन में मौजूद सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर ग्राहक के बैंक खाते को खाली कर देते हैं.

Anydesk एक Remote Control Software होता है. जिसका उपयोग एक Device से दूसरी Device को Online access करने के लिए किया जाता है. Anydesk एक Remote Control App होता है. जिसका उपयोग एक mobile से दुसरे computer या फिर Mobile को Online Access करने के लिए किया जाता है.

जोधपुर: 24 घंटों के भीतर साइबर ठगी की दो बड़ी वारदातें (Cyber Thug Targets Elderly Man In Jodhpur) रिपोर्ट हुई हैं. इससे पता चलता है कि साइबर ठगों के हौसले कानून को चकमा दे रहे हैं. ताजा मामले में फ्रॉड्स ने दो बुजुर्गों के खाते को टारगेट किया. एक खाते से डेढ़ तो दूसरे से 9 लाख रुपए उड़ा लिए.

एक दिन पहले ही भगत की कोठी थाना क्षेत्र में 1 सेवानिवृत्त बैंक कर्मी के खाते से डेढ़ लाख रुपए पार होने का मामला सामने आया था. तो दूसरे दिन प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के खाते से 9 लाख 39 हजार साइबर ठगों ने उड़ा (Cyber Thug Targets Elderly Man In Jodhpur) लिए. कमला नेहरू नगर निवासी राज कुमार जोशी ने अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज करवाया है. खास बात यह है कि इस बार ठगों ने पहली बार मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवा कर पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लिया और उसके बाद खाते से 9 लाख 39 लाख उड़ा लिए.

पढ़ें-Online Fraud in Jodhpur : रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ Online ठगी, खाते से डेढ़ लाख रुपये पार

Any Desk App से किया Fraud

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय राजकुमार जोशी के पास खाते और सिम की जानकारी को लेकर फोन आया और उसके बाद बदमाशों ने एनीडेस्क मोबाइल एप्प (Any Desk Mobile App Used For Online Fraud) डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड करवाने के बाद कनेक्ट करने के लिए आईपी एड्रेस लेकर मोबाइल ऑपरेटिंग अपने हाथ मे लेकर ठगी को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें -जयपुर: सिम कार्ड की KYC अपडेट करने का झांसा देकर 4.68 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें - Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार...

कैसे काम करता है एनी डेस्क एप?

सोशल मीडिया से अक्सर एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करने का सुझाव मिलता. जब कोई ग्राहक एनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करता है उसे उसके पास एक 9 डिजिट का कोड आता है. इस कोड को ऐप में फीड करने बाद फ्रॉड करने वाले ग्राहक से उस कोड को ले लेते हैं. इसके बाद ऐप पर आपसे परमिशन मांगी जाएगी. जैसे ही ग्राहक परमिशन देता है तो ग्राहक के फोन का कंट्रोल हैकर्स के पास चला जाता है और हैकर्स ग्राहक के फोन में मौजूद सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर ग्राहक के बैंक खाते को खाली कर देते हैं.

Anydesk एक Remote Control Software होता है. जिसका उपयोग एक Device से दूसरी Device को Online access करने के लिए किया जाता है. Anydesk एक Remote Control App होता है. जिसका उपयोग एक mobile से दुसरे computer या फिर Mobile को Online Access करने के लिए किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.