ETV Bharat / city

कोरोना की मार के बीच खिलने लगे जोधपुर के बाजार, त्योहारी सीजन के कारण लौटी बाजारों में रौनक - Brightness in markets regarding festivals

जोधपुर में कोरोना काल में मंदी का मार झेल रहे व्यापारियों में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई है. त्योहारों का सीजन होने के चलते लोग खरीददारी करने के लिए बाजारों का रुख करने लगे हैं.

जोधपुर बाजार में दिखी भीड़, Crowd seen in Jodhpur market
जोधपुर के बाजार में दिखी रौनक
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:34 PM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान आंशिक रूप से बंद रही दुकानों और मंदी की मार से परेशान व्यापारियों में एक बार फिर से अच्छी ग्राहकी और व्यापार होने की उम्मीद जगी है. नवरात्र शुरू होने के साथ ही अब बाजार में काफी भीड़-भाड़ और रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. साथ ही त्योहारों के नजदीक आते ही खरीददारी भी बढ़ गई है.

जोधपुर के बाजार में दिखी रौनक

बाजार में बढ़ रही रौनक और आगामी त्योहारों को देखते हुए दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के समान अभी से सजा कर रख दिए है. भीतरी शहर में बाजारों की भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस के जवान भी निरंतर रूप से गस्त कर रहे हैं और सभी दुकानदारों सहित ग्राहकों को कोविड-19 नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.

जोधपुर के भीतरी शहर के व्यापारियों का कहना है कि पिछले काफी लंबे समय से मंदी का दौर चल रहा था और अब त्योहारों के सीजन आने के साथ ही बाजारों में एक बार फिर से भीड़ दिखाई दे रही है. व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद परिवहन व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण ग्रामीण परिवेश से आने वाले ग्राहक नहीं आ पा रहे थे, लेकिन वर्तमान समय में कुछ स्थितियां सामान्य होने के बाद अब ग्रामीण परिवेश के लोग भी आने लगे हैं और बाजारों में रौनक भी बढ़ी है.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन

बाजार में बढ़ रही रौनक को देखते हुए सदर बाजार थाना अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की टीम को अगस्त पर भेजा जा रहा है और बिना मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

जोधपुर. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान आंशिक रूप से बंद रही दुकानों और मंदी की मार से परेशान व्यापारियों में एक बार फिर से अच्छी ग्राहकी और व्यापार होने की उम्मीद जगी है. नवरात्र शुरू होने के साथ ही अब बाजार में काफी भीड़-भाड़ और रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है. साथ ही त्योहारों के नजदीक आते ही खरीददारी भी बढ़ गई है.

जोधपुर के बाजार में दिखी रौनक

बाजार में बढ़ रही रौनक और आगामी त्योहारों को देखते हुए दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के समान अभी से सजा कर रख दिए है. भीतरी शहर में बाजारों की भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस के जवान भी निरंतर रूप से गस्त कर रहे हैं और सभी दुकानदारों सहित ग्राहकों को कोविड-19 नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.

जोधपुर के भीतरी शहर के व्यापारियों का कहना है कि पिछले काफी लंबे समय से मंदी का दौर चल रहा था और अब त्योहारों के सीजन आने के साथ ही बाजारों में एक बार फिर से भीड़ दिखाई दे रही है. व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद परिवहन व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण ग्रामीण परिवेश से आने वाले ग्राहक नहीं आ पा रहे थे, लेकिन वर्तमान समय में कुछ स्थितियां सामान्य होने के बाद अब ग्रामीण परिवेश के लोग भी आने लगे हैं और बाजारों में रौनक भी बढ़ी है.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन

बाजार में बढ़ रही रौनक को देखते हुए सदर बाजार थाना अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की टीम को अगस्त पर भेजा जा रहा है और बिना मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.