ETV Bharat / city

जेल में रहते समय बनाई प्लानिंग, पेशी से लौटते वक्त चालानी गार्ड को धक्का दे भागा अपराधी - कोर्ट से भागा अपराधी

जोधपुर में पुलिस के हाथ पैर उस वक्त फूल गए. जब एक अपराधी पेशी के बाद चालानी गार्ड को धक्का देकर भाग निकला. देखते ही देखते भीड़ भाड़ के बीच से निकल कर गायब हो गया.

Jodhpur News, जोधपुर समाचार
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 7:10 PM IST

जोधपुर. महानगर न्यायालय में जेल से पेशी के लिए आया अपराधी मंगलवार दोपहर चालानी गार्ड को धक्का देकर भा गया. खास बात यह है कि बाड़मेर जिले के बायतु निवासी कौशलाराम नामक अपराधी ने जेल में ही यह येाजना बना ली थी. जिसके तहत जब वह पेशी पूरी कर वापस लौट रहा था, तो उसके लिए बाड़मेर जिले में रजिस्टर्ड नंबर की बाइक के साथ एक युवक खड़ा था.

जोधपुर कोर्ट से भागा अपराधी

अपराधी कौशलाराम महानगर न्यायालय की सीढियां उतर रहा था. उसने साथ चल रहे चालानी गार्ड को धक्का मारा और सीधा भाग छूटा. न्यायालय के ठीक सामने ही उसका साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा थाय ज्यों ही कौशलाराम पीछे बैठा उसने तेजी से बाइक दौड़ा दी और देखते- देखते भीड़ भाड़ के बीच से निकल कर भाग गया.

पढ़ें- दिनदहाड़े पांच साल की बालिका के अपहरण की कोशिश, इलाके में सनसनी

यहां अचरज इस बात का भी है कि करीब 30 से 40 मीटर तक बाइक कोर्ट परिसर से निकली किसी को इस बात का पता नहीं चला कि मुल्जिम भाग रहा है. पीछे पुलिस वाले दौड़े लेकिन खाली हाथ ही रही. आनन-फानन में शहर के प्रमुख बाहरी इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई. चालानी गार्ड ने उदयमंदिर थाने में जेल प्रबंधन की ओर से अपराधी के भागने की रिपोर्ट दी है.

पढ़ें- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद

थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कौशलाराम चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में था. उसे पेशी पर लेकर आए थे. उसके खिलाफ जोधपुर के चौपासनी थाने में चोरी का मामला दर्ज है. इसके अलावा उसके अन्य थानों में अफीम डोडा तस्करी के सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है.

जोधपुर. महानगर न्यायालय में जेल से पेशी के लिए आया अपराधी मंगलवार दोपहर चालानी गार्ड को धक्का देकर भा गया. खास बात यह है कि बाड़मेर जिले के बायतु निवासी कौशलाराम नामक अपराधी ने जेल में ही यह येाजना बना ली थी. जिसके तहत जब वह पेशी पूरी कर वापस लौट रहा था, तो उसके लिए बाड़मेर जिले में रजिस्टर्ड नंबर की बाइक के साथ एक युवक खड़ा था.

जोधपुर कोर्ट से भागा अपराधी

अपराधी कौशलाराम महानगर न्यायालय की सीढियां उतर रहा था. उसने साथ चल रहे चालानी गार्ड को धक्का मारा और सीधा भाग छूटा. न्यायालय के ठीक सामने ही उसका साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा थाय ज्यों ही कौशलाराम पीछे बैठा उसने तेजी से बाइक दौड़ा दी और देखते- देखते भीड़ भाड़ के बीच से निकल कर भाग गया.

पढ़ें- दिनदहाड़े पांच साल की बालिका के अपहरण की कोशिश, इलाके में सनसनी

यहां अचरज इस बात का भी है कि करीब 30 से 40 मीटर तक बाइक कोर्ट परिसर से निकली किसी को इस बात का पता नहीं चला कि मुल्जिम भाग रहा है. पीछे पुलिस वाले दौड़े लेकिन खाली हाथ ही रही. आनन-फानन में शहर के प्रमुख बाहरी इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई. चालानी गार्ड ने उदयमंदिर थाने में जेल प्रबंधन की ओर से अपराधी के भागने की रिपोर्ट दी है.

पढ़ें- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद

थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कौशलाराम चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में था. उसे पेशी पर लेकर आए थे. उसके खिलाफ जोधपुर के चौपासनी थाने में चोरी का मामला दर्ज है. इसके अलावा उसके अन्य थानों में अफीम डोडा तस्करी के सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है.

Intro:


Body:जेल से प्लानिंग कर निकला अपराधी, पेशी के बाद चालानी गार्ड को धक्का देकर भागा

जोधपुर। जोधपुर महानगर न्यायालय में जेल से पेशी के लिए आया अपराधी मंगलवार दोपहर चालानी गार्ड को धक्का देकर भा गया। खास बात यह है कि बाडमेर जिले के बायतू निवासी कोशलाराम नामक अपराधी ने जेल में ही यह येाजना बना ली थी जिसके तहत जब वह पेशी पूरी कर वापस लौट रहा था तो उसके लिए बाडमेर जिले में रजिस्ट्रड नंबर की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक खडा था। कौशलाराम महानगर न्यायालय की सीढियां उतर रहा था उसने साथ चल रहे चालानी गार्ड को धक्का मारा और सीधा भाग छुटा। न्यायालय के ठीक सामने ही उसका साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खडा था ज्योंही कौशलाराम पीछे बैठा उसने तेजी से बाइक दौडा दी और सैकंडों में भीड भाड के बीच से निकल कर भाग गया। अचरज इस बात का भी है कि करीब 30 से 40 मीटर तक बाइक कोर्ट परिसर से निकली किसी को इस बात का पता नहीं चला कि मुल्जिम भाग रहा है पीछे पुलिस वाले दौडे लेकिन खाली हाथ ही रही। आनन फानन में शहर के प्रमुख बाहरी इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई। चालानी गार्ड ने उदयमंदिर थाने में जेल प्रबंधन की ओर से अपराधी के भागने की रिपोर्ट दी है। थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कौशलाराम चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में था उसे पेशी पर लेकर आए थे। उसके खिलाफ जोधपुर के चौपासनी थाने में चोरी का मामला दर्ज है इसके अलावा उसके अन्य थानों में अफीम डोडा तस्करी के सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है।
बाईट : प्रदीप कुमार, थानाप्रभारी, उदयमंदिर


Conclusion:
Last Updated : Aug 13, 2019, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.