जोधपुर. महानगर न्यायालय में जेल से पेशी के लिए आया अपराधी मंगलवार दोपहर चालानी गार्ड को धक्का देकर भा गया. खास बात यह है कि बाड़मेर जिले के बायतु निवासी कौशलाराम नामक अपराधी ने जेल में ही यह येाजना बना ली थी. जिसके तहत जब वह पेशी पूरी कर वापस लौट रहा था, तो उसके लिए बाड़मेर जिले में रजिस्टर्ड नंबर की बाइक के साथ एक युवक खड़ा था.
अपराधी कौशलाराम महानगर न्यायालय की सीढियां उतर रहा था. उसने साथ चल रहे चालानी गार्ड को धक्का मारा और सीधा भाग छूटा. न्यायालय के ठीक सामने ही उसका साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा थाय ज्यों ही कौशलाराम पीछे बैठा उसने तेजी से बाइक दौड़ा दी और देखते- देखते भीड़ भाड़ के बीच से निकल कर भाग गया.
पढ़ें- दिनदहाड़े पांच साल की बालिका के अपहरण की कोशिश, इलाके में सनसनी
यहां अचरज इस बात का भी है कि करीब 30 से 40 मीटर तक बाइक कोर्ट परिसर से निकली किसी को इस बात का पता नहीं चला कि मुल्जिम भाग रहा है. पीछे पुलिस वाले दौड़े लेकिन खाली हाथ ही रही. आनन-फानन में शहर के प्रमुख बाहरी इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई. चालानी गार्ड ने उदयमंदिर थाने में जेल प्रबंधन की ओर से अपराधी के भागने की रिपोर्ट दी है.
पढ़ें- राजधानी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल... कई जगह इंटरनेट बंद
थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कौशलाराम चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में था. उसे पेशी पर लेकर आए थे. उसके खिलाफ जोधपुर के चौपासनी थाने में चोरी का मामला दर्ज है. इसके अलावा उसके अन्य थानों में अफीम डोडा तस्करी के सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है.