ETV Bharat / city

जोधपुर में क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या...मां बोली- अज्ञात लोगों के धमकाने से था परेशान

जोधपुर के क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पवार ने आत्महत्या कर ली. उनकी मां के मुताबिक बीते कुछ समय से कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे थे. कोच की मां ने समाज के लोगों से अपील की है कि उसके पुत्र को न्याय दिलाएं.

क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पवार, नरेंद्र सिंह पवार ने की आत्महत्या, नरेंद्र सिंह पवार न्यूज, jodhpur news, narendra singh commits suicide, narendra singh suicide case, narendra singh news, cricket coach narendra singh
क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 1:23 PM IST

जोधपुर. जिले के ओल्ड कैंपस के कमरे में जोधपुर के क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पवार ने आत्महत्या कर ली. वहीं, खुदकुशी का कारण मानसिक तनाव में होना बताया जा रहा है. आत्महत्या की सूचना के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या

घटना के बाद मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रावणा राजपूत समाज के लोग परिजन सहित पहुंचे. साथ ही मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा हत्या के संबंध में मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने नहीं देंगे और ना ही शव अस्पताल की मोर्चरी से उठाएंगे.

वहीं, मामले में उनकी माता का कहना है कि उनका पुत्र नरेंद्र सिंह पवार पिछले 1 महीने से मानसिक तनाव में था और कुछ दिनों से ही वह शाम के समय ही घर पर आता. पवार की मां ने बताया कि घर आने के बाद भी वह किसी से बात नहीं करता था और ना ही खाना खाता था. नरेंद्र सिंह की मां ने कुछ लोगों पर नरेंद्र को धमकाने के आरोपी लगाए हैं. कोच की मां ने समाज के लोगों से अपील की है कि उसके पुत्र को न्याय दिलाएं.

पढें- अलवर: शादी से 8 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

समाज के लोगों का कहना है कि नरेंद्र सिंह पवार को कोई अज्ञात युवक पिछले कुछ दिनों से धमकियां दे रहा था. वहीं, मौके पर मिले नरेंद्र सिंह पवार के मोबाइल का भी सारा डाटा फॉर्मेट हो चुका है, जिससे जाहिर होता है कि उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया. समाज के लोगों ने मांग की है कि पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करे.

दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की मांग है कि उनके द्वारा हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया जाए और इस संबंध में भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

जोधपुर. जिले के ओल्ड कैंपस के कमरे में जोधपुर के क्रिकेट कोच नरेंद्र सिंह पवार ने आत्महत्या कर ली. वहीं, खुदकुशी का कारण मानसिक तनाव में होना बताया जा रहा है. आत्महत्या की सूचना के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या

घटना के बाद मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रावणा राजपूत समाज के लोग परिजन सहित पहुंचे. साथ ही मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा हत्या के संबंध में मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने नहीं देंगे और ना ही शव अस्पताल की मोर्चरी से उठाएंगे.

वहीं, मामले में उनकी माता का कहना है कि उनका पुत्र नरेंद्र सिंह पवार पिछले 1 महीने से मानसिक तनाव में था और कुछ दिनों से ही वह शाम के समय ही घर पर आता. पवार की मां ने बताया कि घर आने के बाद भी वह किसी से बात नहीं करता था और ना ही खाना खाता था. नरेंद्र सिंह की मां ने कुछ लोगों पर नरेंद्र को धमकाने के आरोपी लगाए हैं. कोच की मां ने समाज के लोगों से अपील की है कि उसके पुत्र को न्याय दिलाएं.

पढें- अलवर: शादी से 8 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

समाज के लोगों का कहना है कि नरेंद्र सिंह पवार को कोई अज्ञात युवक पिछले कुछ दिनों से धमकियां दे रहा था. वहीं, मौके पर मिले नरेंद्र सिंह पवार के मोबाइल का भी सारा डाटा फॉर्मेट हो चुका है, जिससे जाहिर होता है कि उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया. समाज के लोगों ने मांग की है कि पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच करे.

दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की मांग है कि उनके द्वारा हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया जाए और इस संबंध में भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.