ETV Bharat / city

जोधपुर: ग्रामीण क्षेत्र के कोविड टीकों पर शहरी लोग जमा रहे कब्जा, गांव वाले हो रहे परेशान

जोधपुर स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके के स्लॉट खोलता है, लेकिन शहरी क्षेत्र के लोग ही ग्रामीण क्षेत्र के स्लॉट पर बुकिंग कर रहे हैं. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीके नहीं लगवा पा रहे हैं.

jodhpur news, covid vaccines of rural areas
ग्रामीण क्षेत्र के कोविड टीकों पर शहरी लोग जमा रहे कब्जा
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:27 AM IST

जोधपुर. टीकाकरण को लेकर पूरे देश में मारामारी है. राजस्थान में भी यही हालात है. इसके चलते लोग परेशान है. अब आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके के स्लॉट खोलता है, लेकिन इंटरनेट चलाने में आगे वाले शहरी क्षेत्र के लोग ही ग्रामीण क्षेत्र के स्लॉट पर बुकिंग कर रहे हैं. यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, जहां टीके लगते हैं, वहां वाहनों की कतारें लगी रहती है.

ग्रामीण क्षेत्र के कोविड टीकों पर शहरी लोग जमा रहे कब्जा

जोधपुर के नजदीक करीब 50 किलोमीटर दूर धुंधाड़ा कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक की उम्र के 100 लोगों के लिए स्लॉट खुला था, लेकिन जब टीकाकरण शुरू हुआ, तो उसमें एक भी ग्रामीण नहीं था. सभी शहरी लोग थे, जो जोधपुर से 50 किलोमीटर दूर जाकर टीका लगवा गए. शहरी क्षेत्र से आए लोगों का कहना था कि हम लगातार इस स्लॉट बुक करने के प्रयास करते हैं. कई-कई दिनों बाद आज नंबर लगा तो 50 किलोमीटर दूर परिवार के साथ टीका लगवाने आए हैं.

यह भी पढ़ें- कोविड में कालाबाजारी : बिना MRP के पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर कार्रवाई...575 ऑक्सीमीटर जब्त

ऐसे में इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भले ही स्वास्थ्य बाद ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए टीके के स्लॉट खोलता है, लेकिन वह ग्रामीणों को कितने टीके लग रहे हैं, इसकी गिनती कोई नहीं कर रहा है. यह हालात केवल मात्र एक स्वास्थ्य केंद्र का नहीं है. जोधपुर शहर से करीब 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का है जब भी वहां प्लॉट खुलता है. शहरी क्षेत्र के लोग ही बुकिंग कर टीका लगवा ले रहे हैं. वर्तमान में जोधपुर जिले में सर्वाधिक कोरोना का असर ग्रामीण क्षेत्र में है, जहां अभी सर्वाधिक टीकाकरण की आवश्यकता है, लेकिन इंटरनेट पर बुकिंग व्यवस्था के चलते ग्रामीण इससे कहीं दूर है.

जोधपुर. टीकाकरण को लेकर पूरे देश में मारामारी है. राजस्थान में भी यही हालात है. इसके चलते लोग परेशान है. अब आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके के स्लॉट खोलता है, लेकिन इंटरनेट चलाने में आगे वाले शहरी क्षेत्र के लोग ही ग्रामीण क्षेत्र के स्लॉट पर बुकिंग कर रहे हैं. यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, जहां टीके लगते हैं, वहां वाहनों की कतारें लगी रहती है.

ग्रामीण क्षेत्र के कोविड टीकों पर शहरी लोग जमा रहे कब्जा

जोधपुर के नजदीक करीब 50 किलोमीटर दूर धुंधाड़ा कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक की उम्र के 100 लोगों के लिए स्लॉट खुला था, लेकिन जब टीकाकरण शुरू हुआ, तो उसमें एक भी ग्रामीण नहीं था. सभी शहरी लोग थे, जो जोधपुर से 50 किलोमीटर दूर जाकर टीका लगवा गए. शहरी क्षेत्र से आए लोगों का कहना था कि हम लगातार इस स्लॉट बुक करने के प्रयास करते हैं. कई-कई दिनों बाद आज नंबर लगा तो 50 किलोमीटर दूर परिवार के साथ टीका लगवाने आए हैं.

यह भी पढ़ें- कोविड में कालाबाजारी : बिना MRP के पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर कार्रवाई...575 ऑक्सीमीटर जब्त

ऐसे में इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भले ही स्वास्थ्य बाद ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए टीके के स्लॉट खोलता है, लेकिन वह ग्रामीणों को कितने टीके लग रहे हैं, इसकी गिनती कोई नहीं कर रहा है. यह हालात केवल मात्र एक स्वास्थ्य केंद्र का नहीं है. जोधपुर शहर से करीब 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का है जब भी वहां प्लॉट खुलता है. शहरी क्षेत्र के लोग ही बुकिंग कर टीका लगवा ले रहे हैं. वर्तमान में जोधपुर जिले में सर्वाधिक कोरोना का असर ग्रामीण क्षेत्र में है, जहां अभी सर्वाधिक टीकाकरण की आवश्यकता है, लेकिन इंटरनेट पर बुकिंग व्यवस्था के चलते ग्रामीण इससे कहीं दूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.