जोधपुर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका के बीच शहर में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नगर निगम की ओर से विशेष अभियान टीकाकरण का शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को हर हाल में टीका लगाने के लिए निगम ने वार्ड वार अभियान प्रारंभ किया है. इस कड़ी में गुरुवार को प्रताप नगर अस्पताल क्षेत्र के 2 वार्डों में सघन अभियान चलाया गया, जिसमें नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश सिंह तोमर व इंसिडेंट कमांडर सहित पूरी टीम मौजूद रही.
इस अभियान का असर नजर भी आया जिसके तहत अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें भी लग गई. कमोबेश यही हालात शहर के अन्य डिस्पेंसरी व अस्पताल के थे, जहां लोगों ने उत्साह के साथ टिके लगवाएं. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि लोगों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए कर्मचारियों की टीमें बनाकर वह साथ में जनप्रतिनिधियों को लेकर घर-घर संपर्क किया जा रहा है.
पढ़ें: बाड़मेर में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगा टीका
इसके अलावा जिला कलेक्टर के निर्देश पर इंसीडेंट कमांडर को प्रत्येक वार्ड क्षेत्र के कर्मचारी बीएलओ के साथ बैठक कर प्रतिदिन टीकाकरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रताप नगर की तरह ही शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व रेजिडेंसी रोड व अन्य अस्पतालों में भी आज बड़ी संख्या में टीकाकरण हुआ.