जोधपुर. जिले में रोजाना औसतन 50 कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 66 लोगों की मौत हुई है. इनमें 1 जून से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
शुक्रवार को पॉजिटिव आए रोगियों में हाईकोर्ट के 8 कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा उम्मेद अस्पताल के गायनी विभाग के सीनियर प्रोफेसर और कुछ नर्सिंग कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Corona को दावत दे रहे भोपालगढ़वासी, नहीं हो रही COVID- 19 गाइडलाइन की पालना
शुक्रवार को सामने आए नए रोगी भी शहर के लगभग प्रत्येक क्षेत्र के हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पीपाड़ बोरुंदा सहित अन्य इलाकों से रोगी सामने आए हैं. अब तक कुल 3 हजार 581 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 2 हजार 723 ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को शहर में कुल 792 एक्टिव मामले थे. इधर, शहर में शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने कई इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए लोगों के नमूने लेने के कैंप लगाए, जिसमें सैकड़ों की संख्या में नमूने लिए गए.