जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 600 पार कर गई है. वहीं शनिवार को अलग-अलग रिपोर्ट में शहर में कुल 33 नए रोगी सामने आए, जबकि एक रोगी की मौत हो गई. शहर के 72 वर्षीय बुजुर्ग को शुक्रवार रात को तेज बुखार और सांस में तकलीफ की शिकायत के साथ भर्ती करवाया था. ऐसे में शनिवार तड़के 3 बजे उनकी मथुरादास माथुर अस्पताल में मौत हो गई. यह शहर में कोरोना से दसवीं मौत बताई जा रही है.
पढ़ेंः 'घरों से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा'
बुजुर्ग जिस क्षेत्र का निवासी था, वह पहले से ही कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ था. शनिवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की गई हैं. जिसमें प्रताप नगर, नई सड़क घोड़ों का चौक क्षेत्र के पॉजिटिव मामले सामने आए. भीतरी शहर के मोती चौक क्षेत्र की पूर्व पार्षद, उसके पति और ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में आज कोरोना के 58 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 2642
इसके अलावा एम्स में 20 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई हैं. जिसमें भीतरी शहर के इलाके पार करते हुए कोरोना अब कच्ची बस्तियों में भी पहुंच गया है. प्रतापगढ़ क्षेत्र की संजय कॉलोनी में 10 रोगी सामने आ गए हैं. इसके अलावा मां मंदिर के मदेरणा कॉलोनी में भी पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.