जोधपुर. कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन नए मामलों में स्कूली बच्चे (school children corona positive in jodhpur) लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 1 फरवरी से कक्षाएं वापस शुरू होने के बाद विभाग ने सैंपलिंग करवाई थी. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार शहर की सेंट पॉल स्कूल के 34 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक दो स्टाफ के सदस्य भी हैं.
इसके अलावा लूणी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के भी 24 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सरकारी स्कूल को तीन दिन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्कूल में सैंपलिंग कर रही है. जिससे संक्रमण को रोका जा सके. जोधपुर में लगातार रिकवरी रेट भी बढ़ी है.
पढ़ें : Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5937 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर 1 फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक की स्कूल खुल गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में सैंपलिंग का काम शुरू किया. विभाग को चिंता इस बात को लेकर है कि अब 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक की स्कूल भी खुलने जा रही है. जिसमें ज्यादातर 10 से 15 वर्ष उम्र के बच्चे होंगे. बच्चों को कोरोना से बचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.