जोधपुर. शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में आज दो समुदाय के बीच काफी भयंकर झगड़ा देखने को मिला. झगड़ा होने का मुख्य कारण था कि सूरसागर इलाके से रामनवमी मेले के दौरान झांकिया वापस अपने-अपने स्थल पर आ रही थी. उसी दौरान वहां खड़े एक समुदाय के युवकों ने झांकी पर जा रहे लोगों को गलत कमेंट किया.
जिसके बाद मामला गर्मा गया और दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए. आमने सामने होने के बाद दोनों समुदाय के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई महिलाएं और युवतियां सहित युवक घायल हुए. घटनास्थल पर पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अपने जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस के आते ही एकबारगी मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर बरसाए गए. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस की एक गाड़ी के कांच भी फोड़ डालें. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ तीनों एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौजूद है. पुलिस प्रशासन के लगभग 300 से अधिक जवान भी मौके पर तैनात है. प्रशासन ने मौके पर स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जोधपुर के महापौर घनश्याम ओझा भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.