ETV Bharat / city

जोधपुर क्रिकेट में विवाद: वैभव के करीबी ने राम प्रकाश चौधरी के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

जोधपुर क्रिकेट में विवाद एक बार फिर सामने (controversy in jodhpur cricket) आया है. जोधपुर क्रिकेट जिला संघ के सचिव और फाल्कन क्लब के अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी तरीके से कांग्रेस नेता ललित सुराणा का नाम क्लब में शामिल करने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है.

Jodhpur Cricket District Association news
जोधपुर क्रिकेट में फिर विवाद
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 11:57 AM IST

जोधपुर. जोधपुर क्रिकेट में विवाद (controversy in jodhpur cricket) एक बार फिर सामने आया है. कांग्रेस नेता ललित सुराणा ने जोधपुर क्रिकेट जिला संघ के सचिव राम प्रकाश चौधरी और फाल्कन क्लब के अध्यक्ष चंद्रबाबू कल्ला के खिलाफ देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. सुराणा का आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर जोधपुर क्रिकेट जिला संघ की प्राथमिक इकाई फाल्कन क्लब के कोषाध्यक्ष पद पर उनका नाम उनकी अनुमति के बगैर डाल रखा है.

फर्जी तरीके से क्लब में किया शामिल: देव नगर थाने में दर्ज करवाए गए मामले में सुराणा ने आरोप लगाया है कि जोधपुर जिला क्रिकेट संघ (आरसीए द्वारा भंग) के सचिव राम प्रकाश चौधरी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर फाल्कन क्लब में कोषाध्यक्ष बनाया है. इस बात की भी आशंका जताई है कि उनके अलावा और अन्य सदस्यों को भी इसी तरह फर्जी तरीके से शामिल किया गया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, उन्हें फाल्कन कल्ब के कोषाध्यक्ष के रूप में अपना नाम होने की जानकारी गत वर्ष जुलाई में पता चली थी. जिसके बाद उन्होंने क्लब के अध्यक्ष चंद्रबाबू कला को उनका नाम इस पद से हटाने का कहा था. लेकिन इसके बावजूदव भी उनका नाम नहीं हटाया गया.

पढ़ें-राजस्थान के सीएम गहलोत के बेटे समेत 14 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सुराणा की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को आरसीए ने पहले ही बंद कर रखा है, जिसके जगह एडहॉक कमेटी काम कर रही है. संघ के सचिव राम प्रकाश चौधरी, वैभव गहलोत के धुर विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में इस मामले को आने वाले चुनाव से पहले की कवायद कहा जा सकता है.

वैभव के नजदीकी हैं ललित सुराणा: ललित सुराणा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA chief vaibhav gehlot) के नजदीकी माने जाते हैं. सरकार ने हाल ही में उन्हें नगर निगम का मनोनीत पार्षद भी बनाया है. इसके साथ ही सुराणा लंबे समय से जोधपुर जिला क्रिकेट संघ में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि इस वर्ष सितंबर के बाद कभी भी जिला संघों के चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सुराणा एक बार फिर जिला क्रिकेट संघ में एंट्री करने के प्रयास में है जिसमे सबसे बड़ी बाधा राम प्रकाश चौधरी है. गहलोत गुट इस बार जिला संघ पर अपना अधिकार जमाने के प्रयास में लगा है.

पढ़ें-भाजपा ने साधा गहलोत पर निशाना, शेखावत का तंज-सीएम बेटे को बचाने में सरकार लगा देंगे!

जोधपुर संघ भंग एडहॉक कमेटी कर रही काम: जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को आरसीए ने भंग कर दिया था. 3 सदस्यों इस कमेटी के विरोध में जिला संघ के सचिव राम प्रकाश चौधरी ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था. लेकिन आरसीए ने दोबारा हुई सुनवाई में स्थगन को हाईकोर्ट से खारिज करवा दिया. इसके बाद से ही एडहॉक कमेटी जोधपुर में क्रिकेट गतिविधियों की देखरेख कर रही है. राम प्रकाश चौधरी भाजपा नेता है जिन्हें वसुंधरा की पूर्ववर्ती सरकार में राजस्थान आवासन मंडल का निदेशक बनाया गया था. चौधरी ने ही वैभव गहलोत के विरुद्ध आरसीए अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुनौती दी थी.

जोधपुर. जोधपुर क्रिकेट में विवाद (controversy in jodhpur cricket) एक बार फिर सामने आया है. कांग्रेस नेता ललित सुराणा ने जोधपुर क्रिकेट जिला संघ के सचिव राम प्रकाश चौधरी और फाल्कन क्लब के अध्यक्ष चंद्रबाबू कल्ला के खिलाफ देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. सुराणा का आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर जोधपुर क्रिकेट जिला संघ की प्राथमिक इकाई फाल्कन क्लब के कोषाध्यक्ष पद पर उनका नाम उनकी अनुमति के बगैर डाल रखा है.

फर्जी तरीके से क्लब में किया शामिल: देव नगर थाने में दर्ज करवाए गए मामले में सुराणा ने आरोप लगाया है कि जोधपुर जिला क्रिकेट संघ (आरसीए द्वारा भंग) के सचिव राम प्रकाश चौधरी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर फाल्कन क्लब में कोषाध्यक्ष बनाया है. इस बात की भी आशंका जताई है कि उनके अलावा और अन्य सदस्यों को भी इसी तरह फर्जी तरीके से शामिल किया गया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, उन्हें फाल्कन कल्ब के कोषाध्यक्ष के रूप में अपना नाम होने की जानकारी गत वर्ष जुलाई में पता चली थी. जिसके बाद उन्होंने क्लब के अध्यक्ष चंद्रबाबू कला को उनका नाम इस पद से हटाने का कहा था. लेकिन इसके बावजूदव भी उनका नाम नहीं हटाया गया.

पढ़ें-राजस्थान के सीएम गहलोत के बेटे समेत 14 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सुराणा की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को आरसीए ने पहले ही बंद कर रखा है, जिसके जगह एडहॉक कमेटी काम कर रही है. संघ के सचिव राम प्रकाश चौधरी, वैभव गहलोत के धुर विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में इस मामले को आने वाले चुनाव से पहले की कवायद कहा जा सकता है.

वैभव के नजदीकी हैं ललित सुराणा: ललित सुराणा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA chief vaibhav gehlot) के नजदीकी माने जाते हैं. सरकार ने हाल ही में उन्हें नगर निगम का मनोनीत पार्षद भी बनाया है. इसके साथ ही सुराणा लंबे समय से जोधपुर जिला क्रिकेट संघ में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि इस वर्ष सितंबर के बाद कभी भी जिला संघों के चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सुराणा एक बार फिर जिला क्रिकेट संघ में एंट्री करने के प्रयास में है जिसमे सबसे बड़ी बाधा राम प्रकाश चौधरी है. गहलोत गुट इस बार जिला संघ पर अपना अधिकार जमाने के प्रयास में लगा है.

पढ़ें-भाजपा ने साधा गहलोत पर निशाना, शेखावत का तंज-सीएम बेटे को बचाने में सरकार लगा देंगे!

जोधपुर संघ भंग एडहॉक कमेटी कर रही काम: जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को आरसीए ने भंग कर दिया था. 3 सदस्यों इस कमेटी के विरोध में जिला संघ के सचिव राम प्रकाश चौधरी ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था. लेकिन आरसीए ने दोबारा हुई सुनवाई में स्थगन को हाईकोर्ट से खारिज करवा दिया. इसके बाद से ही एडहॉक कमेटी जोधपुर में क्रिकेट गतिविधियों की देखरेख कर रही है. राम प्रकाश चौधरी भाजपा नेता है जिन्हें वसुंधरा की पूर्ववर्ती सरकार में राजस्थान आवासन मंडल का निदेशक बनाया गया था. चौधरी ने ही वैभव गहलोत के विरुद्ध आरसीए अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुनौती दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.