जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में ठेके पर कार्यरत कार्मिकों ने 3 माह से बकाया भुगतान नहीं करने के विरोध में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ठेका कार्मिकों ने जेएनवीयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान करने की मांग रखी है.
बता दें कि ठेका कार्मिकों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. प्रशासन की ओर से कहा गया कि ठेके पर कार्यरत करीब साढ़े 5 सौ में से दो सौ ठेका कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दी है. वहीं, जिन विभागों में वह कार्यरत है उन विभागों के हेड द्वारा उनसे कार्य करवाए जा रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर में शराब ठेके के बाहर मिला जगदीश तंवर का शव, मारपीट और हत्या का आरोप
इसके बावजूद पिछले 3 महीनों से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए उन्होंने ज्ञापन सौंपकर उनका बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग रखी है. साथ ही उनकी सेवाएं समाप्त करने या जारी रखने के ऊपर बने संशय को स्पष्ट करने की मांग की है.