ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के मामलों में कमी, 5 क्षेत्रों से हटाया कंटेनमेंट जोन

author img

By

Published : May 11, 2020, 7:37 PM IST

जोधपुर में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, जो राहत की खबर है. इसी बीच जिला प्रशासन धीरे-धीरे शहर के कंटेनमेंट जोन को खोला जा रहा है. हालांकि, इन क्षेत्रों में अब भी लोगों को सावधानी बरतनी होगी.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर में 5 थानों के अलग अलग क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया

जोधपुर. शहर में पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में कमी दिखाई दे रही है, जिसके चलते जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन को लेकर चर्चा की जाती है. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है उनकी प्रतिदिन समीक्षा की जाती है.

जोधपुर में कोरोना के मामलों में कमी, 5 क्षेत्रों से हटाया कंटेनमेंट जोन

जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज आने के बाद संक्रमण नहीं चल रहा, उन इलाकों को कर्फ्यू मुक्त भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों, महामंदिर, रातानाड़ा, उदय मंदिर और खंडा फलसा थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है. उन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमण दूसरों में नहीं फैला, जिसके चलते उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है.

पढ़ें- स्पेशल: भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान में छाया 'बयाना मॉडल'

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कुछ थाना क्षेत्र के इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है लेकिन, उन इलाकों में पुलिस द्वारा पहले की तरह ही सख्ती बरती जाएगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में धारा 144 लागू है. जिसके चलते कंटेनमेंट जोन से हटाए गए क्षेत्रों में खुलने वाली दुकानों पर 5 लोगों से ज्यादा खड़े नहीं रह सकते. साथ ही उन इलाकों में सभी लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी पड़ेगी.

डीसीपी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में भी लोगों को मास्क का उपयोग लेना पड़ेगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखनी पड़ेगी. अन्यथा पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही लोग आवश्यक सामग्री लेने के लिए ग्रुप से निकल पाएंगे.

पढ़ें- MOTHERS DAY: वृद्धाश्रम में अपनों की राह तकती रही ये बूढ़ी मां...

शाम 7 बजे बाद घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव द्वारा ईस्ट जिले के 5 पुलिस थानों के अलग-अलग क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है. साथ ही डीसीपी ने आम जनता से अपील भी की है कि वे लॉकडाउन के नियमों की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कोरोना महामारी से खुद का बचाव भी करे.

जोधपुर. शहर में पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में कमी दिखाई दे रही है, जिसके चलते जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू और कंटेनमेंट जोन को लेकर चर्चा की जाती है. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है और जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है उनकी प्रतिदिन समीक्षा की जाती है.

जोधपुर में कोरोना के मामलों में कमी, 5 क्षेत्रों से हटाया कंटेनमेंट जोन

जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज आने के बाद संक्रमण नहीं चल रहा, उन इलाकों को कर्फ्यू मुक्त भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों, महामंदिर, रातानाड़ा, उदय मंदिर और खंडा फलसा थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है. उन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमण दूसरों में नहीं फैला, जिसके चलते उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है.

पढ़ें- स्पेशल: भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान में छाया 'बयाना मॉडल'

डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कुछ थाना क्षेत्र के इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है लेकिन, उन इलाकों में पुलिस द्वारा पहले की तरह ही सख्ती बरती जाएगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में धारा 144 लागू है. जिसके चलते कंटेनमेंट जोन से हटाए गए क्षेत्रों में खुलने वाली दुकानों पर 5 लोगों से ज्यादा खड़े नहीं रह सकते. साथ ही उन इलाकों में सभी लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी पड़ेगी.

डीसीपी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में भी लोगों को मास्क का उपयोग लेना पड़ेगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखनी पड़ेगी. अन्यथा पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही लोग आवश्यक सामग्री लेने के लिए ग्रुप से निकल पाएंगे.

पढ़ें- MOTHERS DAY: वृद्धाश्रम में अपनों की राह तकती रही ये बूढ़ी मां...

शाम 7 बजे बाद घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव द्वारा ईस्ट जिले के 5 पुलिस थानों के अलग-अलग क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है. साथ ही डीसीपी ने आम जनता से अपील भी की है कि वे लॉकडाउन के नियमों की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कोरोना महामारी से खुद का बचाव भी करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.