जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण इलाके के बिलाड़ा पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने ब्लैकमेलिंग से परेशान और पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने के चलते आत्महत्या करने की धमकी दी है. यह धमकी उसने अपने अधिकारियों को वीडियो क्लिप सेंड कर दी. पुलिस कांस्टेबल ने अपने विभाग के एक थानाधिकारी, कांस्टेबल के साथ एक पूर्व प्रधान और एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, जोधपुर ग्रामीण पुलिस थाने के कांस्टेबल मनोहर चौधरी ने खुद का ही एक वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी है. वायरल वीडियो में कांस्टेबल अपने विभाग के अधिकारियों से कह रहा है कि जब वो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ले, तब उसकी एफआईआर पर कार्रवाई कर लेना. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में एक बारगी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी.
कांस्टेबल ने दस दिन पहले बिलाड़ा थाने में एक महिला और पूर्व प्रधान के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के 10 दिन बाद तक भी कार्रवाई नहीं की. उसी दौरान महिला ने भी कांस्टेबल पर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवा दिया. जिससे परेशान होकर कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों को वीडियो सेंड कर आत्महत्या की धमकी दी. वीडियो आने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि दोनों की ओर से दर्ज कराए गए मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़
ग्रामीण एसपी ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग के संबंध में मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन उसके बाद उस महिला ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया और दोनों एफआईआर पर जांच चल रही है. बता दें कि बिलाड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल ने 10 दिन पहले मामला दर्ज करवा कर ओसियां की रहने वाली महिला सुषमा विश्नोई, उसके पति पुखराज और पूर्व प्रधान के खिलाफ ब्लैकमेल कर 15 लाख और एक प्लॉट हड़पने का आरोप लगाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की धमकी दी है. फिलहाल, ग्रामीण एसपी का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से दी गयी रिपोर्ट में जांच जारी है.