जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली है. लेकिन इस चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी है. जबकि इस बार सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में इकतरफा जीत के कयास लगाए जा रहे थे.
37 सदस्यों वाली जिला परिषद में भाजपा ने 16 सीटें जीत कर मजबूत विपक्ष बनाया है. अचरज की बात यह भी है कि जिला परिषद में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का खाता नहीं खुला. जबकि पंचायत समिति चुनाव में आधा दर्जन से ज्यादा समितियों में पार्टी किंग मेकर की भूमिका निभाएगी. जारी हुए परिणाम में लूणी विधायक महेंद्र विश्नेाई के चचेरे भाई विक्रम विश्नोई ने भी जीत दर्ज की है. लेकिन छात्र नेता अनूजा विश्नोई को हार का मुंह देखना पड़ा. जबकि एक छात्र नेता की पत्नी ने भी जीत दर्ज की है.
विजेताओं के घर जश्न
जिला परिषद चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजेता उम्मीदवारों के घर पर जश्न का माहौल बन गया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोडे़ और मिठाइयां बांटी. सर्वाधिक भीड़ लीला मदेरणा के आवास पर नजर आई. इसी तरह से मुन्नी गोदारा के घर भी खुशियां बांटी गई. कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी मुन्नी गोदारा ने कहा कि जो हाईकमान निर्णय करेगा वह मान्य होगा.
कांग्रेस के प्रमुख पद के लिए दावेदार
इस बार महिला जिला प्रमुख बनेगी. जिला प्रमुख पद के लिए पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा, पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की पुत्री मुन्नी गोदारा, कांग्रेस नेता डा राजूराम चौधरी की पत्नी धनवंतिदेवी दावेदार हैं. इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गोदारा व निर्विरोध र्निर्वाचित नेहा चौधरी जिला प्रमुख के लिए दावेदार हैं. ऐसे में कांग्रेस में इस पद को लेकर घमासान तय माना जा रहा है.
यह रहा परिणाम
जिला परिषद के वार्ड 1 से कांग्रेस की रसाल कंवर, वार्ड 02 से बीजेपी की धाईदेवी, वार्ड नं-03 से बीजेपी की अमिता चौधरी, वार्ड नं 04 से बीजेपी के किशन सिंह, वार्ड नं-05 से बीजेपी के संतोष कंवर, वार्ड नं 06 से कांग्रेस की विजयश्री विजयी रही हैं. इसी प्रकार वार्ड 7 से कांग्रेस की नेहा चौधरी (निर्विरोध), वार्ड 8 से कांग्रेस की गीता देवी, वार्ड नं 09 से बीजेपी के राजेन्द्र प्रसाद, वार्ड 10 से बीजेपी के चैनाराम, वार्ड 11 से कांग्रेस के प्रेमाराम चौधरी, वार्ड 12 से कांग्रेस अशोक चौधरी विजयी रहे. वार्ड 13 से कांग्रेस की लीलादेवी, वार्ड नं 14 से कांग्रेस की प्रियंका चौधरी, वार्ड नं 15 से बीजेपी की निरमा, वार्ड 16 से कांग्रेस के विक्रम सिंह विश्नोई, वार्ड 17 से कांग्रेस की धनवंतीदेवी, वार्ड नं 18 से कांग्रेस की मुन्नी देवी गोदारा, वार्ड 19 से बीजेपी की कमला भंवरिया, वार्ड 20 से कांग्रेस की दिव्या चौधरी विजयी रही. वार्ड 21 से कांग्रेस की कमला, वार्ड 22 से कांग्रेस की भीकी, वार्ड 23 से बीजेपी के महेश, वार्ड 24 से कांग्रेस की प्रमिला, वार्ड 25 से कांग्रेस की भूरीदेवी, वार्ड 26 से मीनाक्षी देवङा कांग्रेस(आगे), वार्ड नं-27 से बीजेपी के भैराराम, वार्ड नं 28 से कांग्रेस की लीला मदेरणा, वार्ड नं 29 से बीजेपी की चम्पा देवी डुकिया, वार्ड नं 30 से कांग्रेस की मंजू विश्नोई, वार्ड नं 31 से बीजेपी अर्चना (आगे), वार्ड नंब 32 से बीजेपी की डिंपल, वार्ड नं 33 शिवलाल कांग्रेस (आगे), वार्ड नं 34 गोपालराम मेघवाल बीजेपी, वार्ड नं 35 विक्रमसिंह राठौड़ बीजेपी, वार्ड नं 36 सुशिला बीजेपी और वार्ड नं 37 से कांग्रेस की रेशमाराम विजयी रही.