ETV Bharat / city

जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात - राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन

पूरे प्रदेश में जगह-जगह कांग्रेस सरकार की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में जोधपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आला नेताओं की मौजदूगी में धरना दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने ना तो मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की. जिसके बाद जोधपुर पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाते हुए उनके चालान काटे. वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह धरना बिना अनुमति के दिया गया है.

rajasthan political crisis,  जोधपुर की खबर
बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 2:52 PM IST

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को जोधपुर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर धरना दिया. धरना करीब 2 घंटे तक चला. धरने के अंत में जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया हुआ था या फिर जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया, उनका चालान काटा गया. इस बात का कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया. लेकिन फिर बड़े नेताओं की बात मानते हुए चुपचाप चालान कटवा लिया.

बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना

मौके पर मौजूद एसीपी दरजाराम ने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है. लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस का धरना प्रदर्शन की परमिशन मिली है तो पुलिस ने यह सवाल टाल दिया और यह कहते हुए निकल गए कि हम सब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

वहीं क्षेत्र के थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि अनुमति अभी विचाराधीन है. मुझे अनुमति प्राप्त नहीं हुई है और हमने किसी को भी अनुमति के साथ आएंगे तो कभी नहीं रोका जाएगा, लेकिन बिना अनुमति के धरना नहीं देने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

इस दौरान मौके पर पहुंचे डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सड़क पर धरने की अनुमति नहीं दी जा सकती और इस धरने की भी अनुमति नहीं है. हमने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करवाई है. कुछ लोगों के चालान भी काटे हैं. हालांकि जब विवाद बढ़ा तो कुछ देर बाद कांग्रेस ने अपना धरना समाप्त कर दिया, पंडाल गिरा दिया गया और पुलिस के सहयोग से सभी कांग्रेसी वहां से निकल गए.

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को जोधपुर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर धरना दिया. धरना करीब 2 घंटे तक चला. धरने के अंत में जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं लगाया हुआ था या फिर जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया, उनका चालान काटा गया. इस बात का कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया. लेकिन फिर बड़े नेताओं की बात मानते हुए चुपचाप चालान कटवा लिया.

बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना

मौके पर मौजूद एसीपी दरजाराम ने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है. लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस का धरना प्रदर्शन की परमिशन मिली है तो पुलिस ने यह सवाल टाल दिया और यह कहते हुए निकल गए कि हम सब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

वहीं क्षेत्र के थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि अनुमति अभी विचाराधीन है. मुझे अनुमति प्राप्त नहीं हुई है और हमने किसी को भी अनुमति के साथ आएंगे तो कभी नहीं रोका जाएगा, लेकिन बिना अनुमति के धरना नहीं देने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

इस दौरान मौके पर पहुंचे डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सड़क पर धरने की अनुमति नहीं दी जा सकती और इस धरने की भी अनुमति नहीं है. हमने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करवाई है. कुछ लोगों के चालान भी काटे हैं. हालांकि जब विवाद बढ़ा तो कुछ देर बाद कांग्रेस ने अपना धरना समाप्त कर दिया, पंडाल गिरा दिया गया और पुलिस के सहयोग से सभी कांग्रेसी वहां से निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.