जोधपुर. भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के पुत्र अतुल भंसाली के ऑफिस में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत के बाद बनाड़ थाना पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया.
पुलिस की ओर से प्रथम दृष्टया सामने आया कि मृतक कर्ज से परेशान था. जिसके चलते उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है. बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के पुत्र अतुल भंसाली के यहां कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक सुनील कुमार काम करता था और वह पिछले लंबे समय से कर्ज से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने बनाड़ क्षेत्र में बने निजी अस्पताल के सामने रेलवे लाइन पर जाकर रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- जोधपुर : पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
आत्महत्या के पश्चात लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस को मृतक के शव के पास मोबाइल मिला और उससे उसके परिजनों को भी सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.