जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से सरकारी महाविद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कम्युनिटी कनेक्ट के तहत नई पहल की जा रही है. इस योजना के तहत कॉलेज, शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बाहरी लोगों का सहयोग लेगा. इसके साथ ही प्राचार्य सेवानिवृत्त अधिकारी, विषय विशेषज्ञ, गेर सरकारी संगठनों के लोगों की सेवायोजन सहयोग स्वरूप महाविद्यालय में ले सकेंगे.
ऐसे में शहर के राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को इसके तहत पहला कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें अभिभावकों का एक सम्मेलन रखा गया हैं. जिसमें वह महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ विचार-विमर्श कर अपने बच्चों के शैक्षणिक स्तर और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा महाविधालय प्रबंधन, इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टड अकाउंटेंट से भी वोलिएण्टेरी सेवाएं ले सकते हैं. वर्तमान में कॉलेज शिक्षा के करीब एक हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में होने की वजह से शिक्षकों की कमी बनी हुई हैं.
पढ़े: सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गहलोत सरकार को दो टूक...बेरोजगारों को अटकाया, लटकाया और भटकाया न जाए
ऐसे में कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल लोगों से सहायता मिलने की उम्मीद हैं. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नितिन राज के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा में समाज के विकास के योगदान को बढ़ाना है, जिससे कॉलेजों के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी बेहतर संसाधन मिल सकें.