जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है और अब यह कलेक्टर आवास तक पहुंच गया है. पिछले 5 दिनों से हर दिन औसतन 100 रोगी सामने आ रहे हैं. इस बीच शनिवार को जोधपुर के नवनियुक्त कलेक्टर की पत्नी जो खुद भी आईएएस हैं और उनकी बेटी भी कोरोना की जद में आ गई है. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में उनके नमूनों की जांच हुई जो कि पॉजिटिव पाई गई है.
डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से शनिवार को दोपहर में जारी हुई 54 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट में जोधपुर के 24 लोग शामिल हैं. इसके अलावा जालोर और जैसलमेर के भी नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जोधपुर में कोरोना के संक्रमण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस का प्रभाव शहर के हर क्षेत्र में फैल गया है.
पढ़ें- राष्ट्रपति से सम्मानित होने का फर्जी फोटो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा, जोधपुर से गिरफ्तार
पिछले 3 महीने में यह पहला मौका है जब किसी अधिकारी के घर में कोरोना ने दस्तक दी है. हालांकि इससे पहले सूरसागर विधायक के पुत्र भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, न्यायिक अधिकारी और हाईकोर्ट के कर्मचारी लगातार पॉजिटिव आते रहे हैं. शहर में 1 जून से लागू हुए अनलॉक के बाद से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अनलॉक के 40 दिनों में 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं.