जोधपुर. मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को यह अहसास करवाया कि सीएम के इलाके में काम कैसे होते हैं. सीएम ने अपने क्षेत्र के मगरा पूंजला इलाके में कन्या महाविद्यालय के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो मेरे हाथ कलम आई और यहां कॉलेज खुल गया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उच्च शिक्षा के लिए तेजी से काम कर रही है और इस बार हमारी सरकार ने एक साल पूरा होने से पहले ही 50 कॉलेज खोल दिए हैं. जबकि पहले बरसों में एक कॉलेज खुलता था. गहलोत ने कहा कि मगरा पूंजला क्षेत्र मुख्यमंत्री के इलाके में है, इसलिए उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने पहले दिन से यहां कला, विज्ञान और कॉमर्स विषय शुरू करवाया है. जबकि अन्य सभी जगहों पर सिर्फ एक विषय प्रारंभ हुए है.
गहलोत ने कहा कि जल्द ही यहां मांग के अनुरूप गृह विज्ञान विषय की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. गहलोत ने इस कन्या महाविद्यालय के शुरू करने के लिए भंवरसिंह भाटी और विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया. साथ ही इस कॉलेज के भवन के लिए जमीन तय करने की भी घोषणा की. गहलोत ने इस मौके पर लोगों से अपील की कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है. बालिका शिक्षा के बिना परिवार में अंधकार हैं.
यह भी पढ़ें: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में सरदारपुरा क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खोला गया था लेकिन सरकार बदली तो सूरसागर विधायक उस कॉलेज को अपने विधानसभा क्षेत्र में ले गई. अब गहलोत ने अपने क्षेत्र में जोधुपर का दूसरा सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोला है. इससे पहले जोधपुर में कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज ही एक मात्र सरकारी कन्या महाविद्यालय था.