ETV Bharat / city

एयरफोर्स कर्मियों के खिलाफ खड़े हुए यहां के लोग, बिगड़ा माहौल...बुलानी पड़ी पुलिस - Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur

जोधपुर के वायुसेना क्षेत्र में स्थानीय नागरिक और सुरक्षाकर्मी (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur)सोमवार रात आपस में भिड़ गए. Air Force Station के नजदीक बसी कॉलोनी के रहवासियों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी भी की. नौबत लाठियों तक आ पहुंची.

Clash Erupts Between Air force personnel and locals
एयरफोर्स कर्मियों के खिलाफ खड़े हुए एक कॉलोनी के लोग
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:26 AM IST

जोधपुर. एयरफोर्स एरिया के पास बसी कॉलोनी और सेना कर्मियों के बीच सोमवार रात खूब हंगामा (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur) हुआ. झगड़े की वजह जमीन है. इस जमीन पर वायुसेना की ओर से खाई खोदी (Air Force Dug A Ditch) गई है, जिसे आम लोग गलत बता रहे हैं.

खाई और दीवार वजह : एयरफोर्स एरिया में स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच सोमवार रात को खूब कहासुनी (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur) हुई. वायुसेना क्षेत्र के नजदीक स्थित व्यास कॉलोनी के लोग सेना कर्मियों से भिड़ गए. सुरक्षाकर्मियों ने खाई खोद दी. इससे पहले एक दीवार भी बना चुके थे, जिसके चलते तनातनी चल रही थी.

एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मी और क्षेत्रवासी हुए आमने-सामने...

पढ़ें- सेना का जवान बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

सेना के खिलाफ नारेबाजी : सोमवार रात को क्षेत्रवासी एकत्र होकर नारेबाजी (Jodhpur Locals Raised Slogans Against Air Force Personnel) करने लगे दूसरी तरफ से सुरक्षाकर्मियों का भी जमावड़ा लग गया. नागरिकों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी हमारे आने-जाने का रास्ता रोकने के लिए खाई खोद रहे हैं. वहीं, सैन्य अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह पर लोग रह रहे हैं, वह हमारी जमीन है. यहां गलत पट्टे दिए गए हैं.

देखें : wanted arrested in Jodhpur: सब इंस्पेक्टर के बेटे की फॉरच्यूनर चलाते मिला बदमाश, राजसमंद पुलिस पर फायर करने का है आरोपी

पुलिस ने कराया शांत : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur) कराया. हालांकि, इस बीच लाठी-डंडों की नौबत भी आ गई थी.

बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां उठा ली थीं. सेना का कहना है कि उनपर पहले पत्थर फेंका गया था, जिसके जवाब में लाठियां उठीं. हालांकि, गनीमत रही कि माहौल नहीं बिगड़ा. क्षेत्रवासियों की तरफ से और सेना की तरफ से एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी गई है. वहीं, पुलिस ने रात को काम बंद करवा कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. एयरफोर्स एरिया के पास बसी कॉलोनी और सेना कर्मियों के बीच सोमवार रात खूब हंगामा (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur) हुआ. झगड़े की वजह जमीन है. इस जमीन पर वायुसेना की ओर से खाई खोदी (Air Force Dug A Ditch) गई है, जिसे आम लोग गलत बता रहे हैं.

खाई और दीवार वजह : एयरफोर्स एरिया में स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच सोमवार रात को खूब कहासुनी (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur) हुई. वायुसेना क्षेत्र के नजदीक स्थित व्यास कॉलोनी के लोग सेना कर्मियों से भिड़ गए. सुरक्षाकर्मियों ने खाई खोद दी. इससे पहले एक दीवार भी बना चुके थे, जिसके चलते तनातनी चल रही थी.

एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मी और क्षेत्रवासी हुए आमने-सामने...

पढ़ें- सेना का जवान बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

सेना के खिलाफ नारेबाजी : सोमवार रात को क्षेत्रवासी एकत्र होकर नारेबाजी (Jodhpur Locals Raised Slogans Against Air Force Personnel) करने लगे दूसरी तरफ से सुरक्षाकर्मियों का भी जमावड़ा लग गया. नागरिकों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी हमारे आने-जाने का रास्ता रोकने के लिए खाई खोद रहे हैं. वहीं, सैन्य अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह पर लोग रह रहे हैं, वह हमारी जमीन है. यहां गलत पट्टे दिए गए हैं.

देखें : wanted arrested in Jodhpur: सब इंस्पेक्टर के बेटे की फॉरच्यूनर चलाते मिला बदमाश, राजसमंद पुलिस पर फायर करने का है आरोपी

पुलिस ने कराया शांत : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत (Clash Between Air Force Personnel And Locals In Jodhpur) कराया. हालांकि, इस बीच लाठी-डंडों की नौबत भी आ गई थी.

बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां उठा ली थीं. सेना का कहना है कि उनपर पहले पत्थर फेंका गया था, जिसके जवाब में लाठियां उठीं. हालांकि, गनीमत रही कि माहौल नहीं बिगड़ा. क्षेत्रवासियों की तरफ से और सेना की तरफ से एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी गई है. वहीं, पुलिस ने रात को काम बंद करवा कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.