ETV Bharat / city

नई गाइड लाइन से शुरू हुई सिटी बसें, ढाबे खुले फिर भी रेस्टोरेंट संचालक नाखुश - राजस्थान अनलॉक 2

अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत बुधवार से शहर की सड़कों पर स्थानीय नगरीय परिवहन सेवा शुरू हो गई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

jodhpur news,  rajasthan news
जोधपुर में शुरू हुई नगरीय परिवहन सेवा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:35 PM IST

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट देने के लिए जारी की गई अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत बुधवार से शहर की सड़कों पर स्थानीय नगरीय परिवहन सेवा शुरू हो गई है. इसके तहत सिटी बसें चलने लगी हैं. करीब 2 माह बाद सिटी बसों के पहिए चले तो लोगों ने भी राहत की सांस ली. कम किराए में अधिकतम दूरी का सफर इन बसों से होने से लोगों को फायदा होता है.

हालांकि बस ऑपरेटर का कहना है कि कोरोना के चलते हमें भी बहुत नुकसान हुआ है. सरकार को चाहिए कि हमारी परमिट फीस, लाइसेंस फीस अन्य चार्जेज को अगले 2 साल तक माफ करे या इनकी समय अवधि बढ़ाई जाए.

पढ़ें: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, समस्या के समाधान के दिए आश्वासन

रेस्टोरेंट्स खोलने की इजाजत का असर भी देखने को मिला. खासतौर से रेलवे स्टेशन के सामने की छोटे होटल व ढाबों में लोगों के बैठने की सुविधा फिर से शुरू हो गई. लेकिन रेस्टोरेंट संचालक नाखुश हैं. इनका कहना है कि शाम 4:00 बजे तक का ही समय देने से हमारे लिए इस छूट का कोई महत्व नहीं है. क्योंकि रेस्टोरेंट में आने वाले लोग शाम के समय में ही आते हैं.

जोधपुर में शुरू हुई नगरीय परिवहन सेवा

ऐसे में 4:00 बजे तक रेस्टोरेंट चलाने के लिए स्टाफ रखना संभव नहीं है. रेस्टोरेंट संचालकों का कहना है कि सरकार को समय अवधि बढ़ानी चाहिए. हालांकि सरकार द्वारा रात 10:00 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग कर खाना मंगवाने की सुविधा देने से संचालक थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे हैं.

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट देने के लिए जारी की गई अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत बुधवार से शहर की सड़कों पर स्थानीय नगरीय परिवहन सेवा शुरू हो गई है. इसके तहत सिटी बसें चलने लगी हैं. करीब 2 माह बाद सिटी बसों के पहिए चले तो लोगों ने भी राहत की सांस ली. कम किराए में अधिकतम दूरी का सफर इन बसों से होने से लोगों को फायदा होता है.

हालांकि बस ऑपरेटर का कहना है कि कोरोना के चलते हमें भी बहुत नुकसान हुआ है. सरकार को चाहिए कि हमारी परमिट फीस, लाइसेंस फीस अन्य चार्जेज को अगले 2 साल तक माफ करे या इनकी समय अवधि बढ़ाई जाए.

पढ़ें: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, समस्या के समाधान के दिए आश्वासन

रेस्टोरेंट्स खोलने की इजाजत का असर भी देखने को मिला. खासतौर से रेलवे स्टेशन के सामने की छोटे होटल व ढाबों में लोगों के बैठने की सुविधा फिर से शुरू हो गई. लेकिन रेस्टोरेंट संचालक नाखुश हैं. इनका कहना है कि शाम 4:00 बजे तक का ही समय देने से हमारे लिए इस छूट का कोई महत्व नहीं है. क्योंकि रेस्टोरेंट में आने वाले लोग शाम के समय में ही आते हैं.

जोधपुर में शुरू हुई नगरीय परिवहन सेवा

ऐसे में 4:00 बजे तक रेस्टोरेंट चलाने के लिए स्टाफ रखना संभव नहीं है. रेस्टोरेंट संचालकों का कहना है कि सरकार को समय अवधि बढ़ानी चाहिए. हालांकि सरकार द्वारा रात 10:00 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग कर खाना मंगवाने की सुविधा देने से संचालक थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.