जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट देने के लिए जारी की गई अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत बुधवार से शहर की सड़कों पर स्थानीय नगरीय परिवहन सेवा शुरू हो गई है. इसके तहत सिटी बसें चलने लगी हैं. करीब 2 माह बाद सिटी बसों के पहिए चले तो लोगों ने भी राहत की सांस ली. कम किराए में अधिकतम दूरी का सफर इन बसों से होने से लोगों को फायदा होता है.
हालांकि बस ऑपरेटर का कहना है कि कोरोना के चलते हमें भी बहुत नुकसान हुआ है. सरकार को चाहिए कि हमारी परमिट फीस, लाइसेंस फीस अन्य चार्जेज को अगले 2 साल तक माफ करे या इनकी समय अवधि बढ़ाई जाए.
रेस्टोरेंट्स खोलने की इजाजत का असर भी देखने को मिला. खासतौर से रेलवे स्टेशन के सामने की छोटे होटल व ढाबों में लोगों के बैठने की सुविधा फिर से शुरू हो गई. लेकिन रेस्टोरेंट संचालक नाखुश हैं. इनका कहना है कि शाम 4:00 बजे तक का ही समय देने से हमारे लिए इस छूट का कोई महत्व नहीं है. क्योंकि रेस्टोरेंट में आने वाले लोग शाम के समय में ही आते हैं.
ऐसे में 4:00 बजे तक रेस्टोरेंट चलाने के लिए स्टाफ रखना संभव नहीं है. रेस्टोरेंट संचालकों का कहना है कि सरकार को समय अवधि बढ़ानी चाहिए. हालांकि सरकार द्वारा रात 10:00 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग कर खाना मंगवाने की सुविधा देने से संचालक थोड़ी राहत भी महसूस कर रहे हैं.