ETV Bharat / city

वेब सीरीज 'पॉटलक' में नजर आएंगी उभरती बाल कलाकार आराध्या आंजना - aaradhya anjana instagram

इतनी छोटी उम्र में आराध्या सोशल मीडिया में भी एक सनसनी है. उसके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आराध्या खुद करीना कपूर की फैन हैं और एक अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

बहुत क्यूट हैं आराध्या आंजना, पॉटलक में आएंगी नजर
बहुत क्यूट हैं आराध्या आंजना, पॉटलक में आएंगी नजर
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:25 PM IST

जोधपुर. बाल कलाकारों की दुनिया में उभरता नया नाम आराध्या आंजना का है. जोधपुर की दोहिती आराध्या यूं तो नोएडा में रहती है. उसका ननिहाल जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र के सरेचा ग्राम में है.

महज 5 वर्ष की उम्र में आराध्या कई मशहूर विज्ञापन कर चुकी है. वह वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है. आराध्या अपनी मां रजनी के साथ इन दिनों जोधपुर आई हुई है. इतनी छोटी उम्र में आराध्या सोशल मीडिया में भी एक सनसनी है. उसके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

बहुत क्यूट हैं आराध्या आंजना, पॉटलक में आएंगी नजर

पढ़ें- दीया कुमारी ने महिला अत्याचार पर गहलोत को घेरा, कहा- जब सांसद सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा?

आराध्या खुद करीना कपूर की फैन है और करीना की तरह अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती है. आराध्या की मां रजनी कहती हैं कि उनका बेटा अर्णव भी ऐड फिल्में करता है, इसी वजह से आराध्या को टीवी में नजर आने का शौक लगा. इसलिये वह भी इस लाइन में आ गई.

आराध्या की मां ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उसका करियर इसी लाइन में बन जाए. आराध्या की नानी मोहिनी पटेल सरेचा ग्राम की सरपंच हैं. आराध्या इन दिनों अपने ननिहाल आई हुई हैं. आराध्या आने वाली वेब सीरीज पॉटलक में नजर आएंगी. इसके अलावा वह इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए भी शूट शुरू कर चुकी हैं. एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू कर आराध्या आंजना बड़ी कलाकार बनाना चाहती हैं.

जोधपुर. बाल कलाकारों की दुनिया में उभरता नया नाम आराध्या आंजना का है. जोधपुर की दोहिती आराध्या यूं तो नोएडा में रहती है. उसका ननिहाल जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र के सरेचा ग्राम में है.

महज 5 वर्ष की उम्र में आराध्या कई मशहूर विज्ञापन कर चुकी है. वह वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है. आराध्या अपनी मां रजनी के साथ इन दिनों जोधपुर आई हुई है. इतनी छोटी उम्र में आराध्या सोशल मीडिया में भी एक सनसनी है. उसके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

बहुत क्यूट हैं आराध्या आंजना, पॉटलक में आएंगी नजर

पढ़ें- दीया कुमारी ने महिला अत्याचार पर गहलोत को घेरा, कहा- जब सांसद सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा?

आराध्या खुद करीना कपूर की फैन है और करीना की तरह अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती है. आराध्या की मां रजनी कहती हैं कि उनका बेटा अर्णव भी ऐड फिल्में करता है, इसी वजह से आराध्या को टीवी में नजर आने का शौक लगा. इसलिये वह भी इस लाइन में आ गई.

आराध्या की मां ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उसका करियर इसी लाइन में बन जाए. आराध्या की नानी मोहिनी पटेल सरेचा ग्राम की सरपंच हैं. आराध्या इन दिनों अपने ननिहाल आई हुई हैं. आराध्या आने वाली वेब सीरीज पॉटलक में नजर आएंगी. इसके अलावा वह इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए भी शूट शुरू कर चुकी हैं. एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू कर आराध्या आंजना बड़ी कलाकार बनाना चाहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.