जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm gehlot) अपने दो दिवसीय दौरा पूरा कर रविवार को जयपुर लौटे. सर्किट हाउस से एयरपोर्ट जाने से पहले उन्होंने बाईजी का तालाब क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट पर अधिकारियों से चर्चा की, और बरकतुल्लाह स्टेडियम (Barkatullah cricket Stadium in jodhpur) देखने भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि मेरी रूची ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में है. हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण के बाद स्टेट लेवल पर भी दो साल पहले जैसा आयोजन हुआ था वैसा ही होगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
हमारे युवा आगे भी खेलों में कामयाब हो उसको लेकर हम काम कर रहे हैं. हम डीवायएसपी स्तर की नौकरी सीधी दे रहे हैं. ताकि गांव गांव में खेल को बढ़ावा मिले. क्रिकेट की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. बीसीसीआई (BCCI) से अनुमति के बाद यहां भी अंतराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे. हमारी तरफ से जो स्टेडियम बन रहा है, उससे नए पेवेलियन को काफी फायदा होगा. लोगों की बड़े मैच देखने की इच्छा पूरी होगी. उन्होंने कहा कि मानसिंह देवड़ा जी ने इस स्टेडियम की नींव रखी थी.
मेरा फील्ड तो आप जानते हैं: अशोक गहलोत ने कहा कि क्रिकेट की अलग ही दुनिया है. वो मेरे समझ में नहीं आती है. इसीलिए वैभव गहलोत इसे देख रहे हैं. मेरी रूची और मेरा फील्ड तो आप सब जानते ही हैं. बीसीसीआई (BCCI) की हरीझंडी मिलने के बाद स्टेडियम के लिए जेडीए से आरसीए का एमओयू हो जाएगा. जिसके बाद यहां बड़े मैच हो सकेंगे. हम चाहते हैं कि ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिले. इसकी शुरूआत हम कर चुके हैं, जिसे अब आगे बढाया जाएगा.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश: सीएम ने शनिवार रात को जोधपुर के दोनों नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों और पार्षदों के साथ भोजन किया. इससे पहले उन्होंने बैठक में कहा कि दो साल से कोरोना के चलते हम मिल नहीं सके थे. अगले साल चुनाव है, ऐसे में सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचे इसके लिए सबको प्रचार प्रसार करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी का प्रयास होना चाहिए कि हमारी सरकार दुबारा बने. इस बैठक में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंति देवड़ा, अयूब खान, अनिल टाटिया, योगेश गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.