ETV Bharat / city

राजस्थान में पहली पीडियाट्रिक कैथ लैब का CM अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण - पहली कैथ लैब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने वर्चुअल माध्यम से सोमवार को राजस्थान की पहली कैथ लैब (Cath Lab) का लोकार्पण किया. अशोक गहलोत ने डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के महात्मा गांधी अस्पताल में नवनिर्मित ओपीडी की भी शुरुआत किया.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
पीडियाट्रिक कैथ लैब का CM अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 6:38 PM IST

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट (pediatric department) में प्रदेश की पहली कैथ लैब का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने वर्चुअल समारोह में किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के महात्मा गांधी अस्पताल में नवनिर्मित (OPD) इमरजेंसी का लोकार्पण कर जनहित को समर्पित किया.

इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग 6 प्रोजेक्ट मेडिकल कॉलेज को शुरू किए. साथ ही जिलेभर में भामाशाह के सहयोग से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. समारोह में विधायक मनीषा पवार (MLA Manisha Pawar) के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत (Minister of Jal Shakti) और सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी मौजूद रहे.

पीडियाट्रिक कैथ लैब का CM अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण

पढ़ें: गहलोत खेमे में बगावत तेज! राजेंद्र गुढ़ा का छलका दर्द, कांग्रेस आलाकमान से कहा- गैरों पे करम अपनों पे सितम ऐ जान-ए-वफा ये जुल्म ना कर

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 6 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. एमजीएच में नई ओपीडी और इमरजेंसी एमडीएम अस्पताल में पीडियाट्रिक कैथ लैब और मंडोर, पावटा जिला अस्पताल और संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के अलावा नई एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया है.

1 हजार में से 10 बच्चे ह्रदयरोग से पीड़ित

शिशुरोग विभाग के प्रो. जेपी सोनी ने बताया कि वर्तमान में जन्म लेने वाले प्रत्येक 1000 बच्चों में 10 बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होते हैं. इनमें ज्यादातर हृदय में छेद और धमनियों के रुकावट से जुड़ी परेशानियां होती है. इनका उपचार सर्जरी से किया जाता है, लेकिन प्रदेश की पहली कैथ लैब यहां लगने से यह उपचार आसानी से हो सकेगा और 24 घंटे में बच्चों को छुट्टी मिल सकेगी. इससे रिकवरी रेट भी बहुत अच्छी है. उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों का उपचार पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट (pediatric department) में प्रदेश की पहली कैथ लैब का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने वर्चुअल समारोह में किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के महात्मा गांधी अस्पताल में नवनिर्मित (OPD) इमरजेंसी का लोकार्पण कर जनहित को समर्पित किया.

इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग 6 प्रोजेक्ट मेडिकल कॉलेज को शुरू किए. साथ ही जिलेभर में भामाशाह के सहयोग से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. समारोह में विधायक मनीषा पवार (MLA Manisha Pawar) के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत (Minister of Jal Shakti) और सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी मौजूद रहे.

पीडियाट्रिक कैथ लैब का CM अशोक गहलोत ने किया लोकार्पण

पढ़ें: गहलोत खेमे में बगावत तेज! राजेंद्र गुढ़ा का छलका दर्द, कांग्रेस आलाकमान से कहा- गैरों पे करम अपनों पे सितम ऐ जान-ए-वफा ये जुल्म ना कर

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 6 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. एमजीएच में नई ओपीडी और इमरजेंसी एमडीएम अस्पताल में पीडियाट्रिक कैथ लैब और मंडोर, पावटा जिला अस्पताल और संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के अलावा नई एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया है.

1 हजार में से 10 बच्चे ह्रदयरोग से पीड़ित

शिशुरोग विभाग के प्रो. जेपी सोनी ने बताया कि वर्तमान में जन्म लेने वाले प्रत्येक 1000 बच्चों में 10 बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होते हैं. इनमें ज्यादातर हृदय में छेद और धमनियों के रुकावट से जुड़ी परेशानियां होती है. इनका उपचार सर्जरी से किया जाता है, लेकिन प्रदेश की पहली कैथ लैब यहां लगने से यह उपचार आसानी से हो सकेगा और 24 घंटे में बच्चों को छुट्टी मिल सकेगी. इससे रिकवरी रेट भी बहुत अच्छी है. उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों का उपचार पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.