ETV Bharat / city

जोधपुर : बात डॉलर की और थमा गया कागज का टुकड़ा...3 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज

जोधपुर में एक युवक के साथ 3 लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक को डॉलर देने के नाम पर 3 लाख रुपये ले लिया और मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डॉलर के नाम पर 3 लाख की ठगी, Cheating of 3 lakhs in name of dollars
डॉलर के नाम पर 3 लाख की ठगी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:08 PM IST

जोधपुर. शहर में ठगी और धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला शहर के सदर बाजार पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां एक पीड़ित के साथ अज्ञात लोगों ने डॉलर देने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गए. पीड़ित सदर बाजार पुलिस थाने पहुंचा और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

डॉलर के नाम पर 3 लाख की ठगी

सदर बाजार थाना अधिकारी बंशीलाल ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर पीड़ित राजेंद्र ने रिपोर्ट दी और बताया कि वह जोधपुर के पाल रोड स्थित गायत्री नगर में मेडिकल की दुकान चलाता है और करीब 1 सप्ताह पहले उसकी दुकान पर दो युवक आए. जिन्होंने उसे अपने पास डॉलर होना बताया और उसे देने की बात कही. जिस पर अज्ञात लोगों ने पीड़ित को 1 डॉलर दे दिया. दोनों के बीच बातचीत होने के बाद सोमवार को एक बार फिर से अज्ञात लोगों ने पीड़ित राजेंद्र को कॉल किया और बताया कि उसके पास और भी डॉलर पड़े हैं.

पढे़ंः अजमेरः निजी बस के संचालकों ने रोडवेज कंडक्टर के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

वह लोग उसे कम दाम में देना चाहते हैं. जिस पर पीड़ित राजेंद्र 3 लाख रुपये लेकर पहुंचे और उन्हें दे दिए, उसके बदले अज्ञात लोगों ने पीड़ित को एक लिफाफा दिया. जब पीड़ित घर पहुंचा और लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें डॉलर के बजाय कागज के टुकड़े निकले. जिस पर पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

जोधपुर. शहर में ठगी और धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला शहर के सदर बाजार पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां एक पीड़ित के साथ अज्ञात लोगों ने डॉलर देने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गए. पीड़ित सदर बाजार पुलिस थाने पहुंचा और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

डॉलर के नाम पर 3 लाख की ठगी

सदर बाजार थाना अधिकारी बंशीलाल ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर पीड़ित राजेंद्र ने रिपोर्ट दी और बताया कि वह जोधपुर के पाल रोड स्थित गायत्री नगर में मेडिकल की दुकान चलाता है और करीब 1 सप्ताह पहले उसकी दुकान पर दो युवक आए. जिन्होंने उसे अपने पास डॉलर होना बताया और उसे देने की बात कही. जिस पर अज्ञात लोगों ने पीड़ित को 1 डॉलर दे दिया. दोनों के बीच बातचीत होने के बाद सोमवार को एक बार फिर से अज्ञात लोगों ने पीड़ित राजेंद्र को कॉल किया और बताया कि उसके पास और भी डॉलर पड़े हैं.

पढे़ंः अजमेरः निजी बस के संचालकों ने रोडवेज कंडक्टर के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

वह लोग उसे कम दाम में देना चाहते हैं. जिस पर पीड़ित राजेंद्र 3 लाख रुपये लेकर पहुंचे और उन्हें दे दिए, उसके बदले अज्ञात लोगों ने पीड़ित को एक लिफाफा दिया. जब पीड़ित घर पहुंचा और लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें डॉलर के बजाय कागज के टुकड़े निकले. जिस पर पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.