जोधपुर. अधिवक्ताओं की राष्ट्रीय सर्वोच्च संस्थान बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से गुरूवार को जारी प्रशासनिक आदेश के बाद शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट और अन्य ट्रिब्यूनल में इसका असर देखने को मिला है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अधिकांश अधिवक्ताओं ने आदेश की पालना करते हुए काले कोट की बजाय सफेद शर्ट और बैंड लगाकर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा है.
गौरतलब है कि गुरुवार को अधिवक्ताओं की राष्ट्रीय सर्वोच्च संस्थान बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एक प्रस्ताव पारित करते हुए देश भर के अधिवक्ताओं की पोशाक के बारे में प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है. देश भर के सभी अधिवक्तागण सुनवाई के दौरान प्लेन सफेद शर्ट, महिला अधिवक्तागण सफेद सलवार-कमीज सफेद साड़ी के साथ सफेद नेक बैंड धारण करेंगी. बीसीआई के सचिव श्रीमंतो सेन के अनुसार कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहने तक, और आगामी आदेश जारी करने तक सुनवाई के दौरान सभी अधिवक्ता हाइकोर्ट्स,सभी अन्य कोर्ट्स, ट्ब्यिूनल्स, कमिशन्स और सभी अन्य फोरम्स में काले कोट/गाउन धारण नहीं करेंगे.
पढ़ेंः SPECIAL: 7 महीने की गर्भवती अपने परिवार के साथ पैदल चलने के लिए आखिर क्यों है 'मजबूर'
उसके स्थान पर अधिवक्ता प्लेन सफेद शर्ट,महिला अधिवक्तागण सफेद सलवार-कमीज तथा सफेद साड़ी के साथ सफेद नेक बैंड धारण पोशाक धारण करेंगे. जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला और अधिकांश अधिवक्ताओं ने आदेश की पालना की है.