जोधपुर. शहर की कुड़ी पुलिस ने नकबजनी के आरोप में पकड़े गए अभियुक्त्त से अहम खुलासा हुआ है. उसी के एक रिश्तेदार ने अपने चाचा के घर पर चोरी की थी. इसमें एक नाबालिग का भी सहयोग लिया गया. अभियुक्त ने सोना बैंक में गिरवी रखे और पैसे उठा लिए. पुलिस ने अब सोना आदि जब्त कर लिया है. बालक को संप्रेषण गृह भिजवाया गया है.
कुड़ी थाना के उप निरीक्षक पप्पा राम ने बताया कि घटना में मानपुरा झालामंड स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले जीयाराम पुत्र गोबरराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी. 24 जनवरी को उसके मकान में चोरी होने का पता लगा. बाद में पुलिस ने इस वारदात में शामिल रहे अभियुक्त पन्नाराम पुत्र खुशालराम को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में पता लगा कि उसके रिश्तेदार अनिल और उसके नाबालिग भतीजे ने मिलकर चोरी की थी. इन्होंने सोने के जेवर बैक में गिरवी रखे और पैसे उठाए थे. पुलिस ने बालक को भी संरक्षण में लिया और सोना आदि जब्त कर लिए. बालक को आज संप्रेषण गृह भिजवा दिया गया. वहीं पन्नाराम से पूछताछ की जा रही है.