ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी के साथ कुकर्म का मामला, भंवरी देवी हत्या मामले में बंद कैदी पर आरोप - The case of misdeeds in Jodhpur

जोधपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी ने भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में बंद आरोपी पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर जेल अधीक्षक ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.

Case of misdemeanor with prisoner in Jodhpur jail, Jodhpur Central Jail News
कैदी के साथ कुकर्म का मामला
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 8:13 PM IST

जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में जोधपुर जेल में बंद आरोपी सोहनलाल विश्नोई पर उसके साथ जेल बैरक में रहने वाले कैदी ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है. कैदी ने इस संबंध में जेल अधीक्षक से शिकायत की है.

कैदी के साथ कुकर्म का मामला

जानकारी के अनुसार कैदी का आरोप है कि भंवरी देवी मामले में जेल में बंद आरोपी ठेकेदार सोहनलाल जेल में अपनी दादागिरी करता है. पिछले दो साल से वह उसके साथ कुकर्म कर रहा है. वह डर के मारे चुप रहा, लेकिन उसने हिम्मत दिखाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक ने भी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 3 मोबाइल डालकर जेल पहुंचा कैदी, तबीयत खराब

जेल प्रशासन का कहना है कि पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है. उनका कहना है कि अगर पीड़ित अपनी बात पर अडिग रहता है तो आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जेल सूत्रों की मानें तो आरोपी बदमाश प्रवृति का है. जेल के अंदर ही आरोपी ने अपनी गैंग बना रखी है, ऐसे में इसके सामने बोलने की किसी भी कैदी में हिम्मत नहीं है, जिसके चलते पीड़ित द्वारा पहले इस संबंध में शिकायत नहीं की गई.

जेल अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद उनके ओर से 2 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो इस बारे में जांच करेगी. दोषी पाए जाने पर कुकर्म करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में जोधपुर जेल में बंद आरोपी सोहनलाल विश्नोई पर उसके साथ जेल बैरक में रहने वाले कैदी ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है. कैदी ने इस संबंध में जेल अधीक्षक से शिकायत की है.

कैदी के साथ कुकर्म का मामला

जानकारी के अनुसार कैदी का आरोप है कि भंवरी देवी मामले में जेल में बंद आरोपी ठेकेदार सोहनलाल जेल में अपनी दादागिरी करता है. पिछले दो साल से वह उसके साथ कुकर्म कर रहा है. वह डर के मारे चुप रहा, लेकिन उसने हिम्मत दिखाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक ने भी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 3 मोबाइल डालकर जेल पहुंचा कैदी, तबीयत खराब

जेल प्रशासन का कहना है कि पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है. उनका कहना है कि अगर पीड़ित अपनी बात पर अडिग रहता है तो आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जेल सूत्रों की मानें तो आरोपी बदमाश प्रवृति का है. जेल के अंदर ही आरोपी ने अपनी गैंग बना रखी है, ऐसे में इसके सामने बोलने की किसी भी कैदी में हिम्मत नहीं है, जिसके चलते पीड़ित द्वारा पहले इस संबंध में शिकायत नहीं की गई.

जेल अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद उनके ओर से 2 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो इस बारे में जांच करेगी. दोषी पाए जाने पर कुकर्म करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.