ETV Bharat / city

Blackmailing Case in Jodhpur: अधेड़ को नशीला पदार्थ पिलाकर महिला ने खींचा फोटो, धमकी देकर वसूले लाखों रुपए - etv bharat rajasthan news

जोधपुर में एक अधेड़ ने महिला पर उसके आपत्तिजनक फोटो के बल पर ब्लैकमेलिंग (blackmailing case in jodhpur) का मामला सामने आया है. महिला ने अधेड़ से 1 लाख रुपए की मांग की और न देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है.

women harassing man with his photo in jodhpur
महिला द्वारा व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 12:46 PM IST

जोधपुर. जिले में अधेड़ ने एक महिला पर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर (blackmailing case in jodhpur) और उसके फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. अधेड़ के अनुसार महिला उससे अब तक एक लाख से ज्यादा रुपए ले (jodhpur women blackmailing man for money) चुकी है. इसके बाद भी वो लगातार धमकी देकर उससे वसूली करने का प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं, रुपए नहीं देने पर महिला बलात्कार का आरोप लगाकर सुसाइड करने की धमकी देती है. पीड़ित अधेड़ व्यक्ति ने परेशान होकर माता का थान थाने में महिला के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माता का थान क्षेत्र निवासी तेज सिंह के घर पर वर्ष 2020 में नागौर जिले के गोटन क्षेत्र के निवासी महिला संतोष किराए पर रहने आई थी. महिला ने उसे एक दिन अपने घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया. बाद जब वह बेहोश हो गया तो उसकी आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींच लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगी. इसी क्रम में महिला ने पहले लॉकडाउन में उससे 40,000 वसूले उसके बाद भी वो उसे लगातार धमकी देती रही. इस दौरान भी वो युवक से 50 से 60 हजार ले चुकी थी.

पढ़ें-बुजुर्ग पिता की सेवा करने के लिए महिला को मेड बनाकर लाए थे, मालकिन बन बैठी...अब मांग रही 80 लाख

1 लाख नहीं देने पर झूठे आरोप में फंसाने की दी धमकी: हाल ही में 18 फरवरी को महिला पीड़ित के सिरोही हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंच कर उससे 1,00,000 मांगने लगी. उसने 20,000 दिए और हाथ जोड़कर उसे रवाना किया. लेकिन फिर भी महिवा उसे धमकी दे रही है कि उसे 1,00,000 नहीं दिए तो वो उसके और उसके बेटों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा कर सुसाइड कर लेगी. इस धमकी से घबराए अधेड़ में महिला की बात को रिकॉर्ड कर बतौर सबूत पुलिस को देकर मामला दर्ज करवाया है.

जोधपुर. जिले में अधेड़ ने एक महिला पर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर (blackmailing case in jodhpur) और उसके फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. अधेड़ के अनुसार महिला उससे अब तक एक लाख से ज्यादा रुपए ले (jodhpur women blackmailing man for money) चुकी है. इसके बाद भी वो लगातार धमकी देकर उससे वसूली करने का प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं, रुपए नहीं देने पर महिला बलात्कार का आरोप लगाकर सुसाइड करने की धमकी देती है. पीड़ित अधेड़ व्यक्ति ने परेशान होकर माता का थान थाने में महिला के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माता का थान क्षेत्र निवासी तेज सिंह के घर पर वर्ष 2020 में नागौर जिले के गोटन क्षेत्र के निवासी महिला संतोष किराए पर रहने आई थी. महिला ने उसे एक दिन अपने घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया. बाद जब वह बेहोश हो गया तो उसकी आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींच लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगी. इसी क्रम में महिला ने पहले लॉकडाउन में उससे 40,000 वसूले उसके बाद भी वो उसे लगातार धमकी देती रही. इस दौरान भी वो युवक से 50 से 60 हजार ले चुकी थी.

पढ़ें-बुजुर्ग पिता की सेवा करने के लिए महिला को मेड बनाकर लाए थे, मालकिन बन बैठी...अब मांग रही 80 लाख

1 लाख नहीं देने पर झूठे आरोप में फंसाने की दी धमकी: हाल ही में 18 फरवरी को महिला पीड़ित के सिरोही हाईवे पर स्थित एक होटल में पहुंच कर उससे 1,00,000 मांगने लगी. उसने 20,000 दिए और हाथ जोड़कर उसे रवाना किया. लेकिन फिर भी महिवा उसे धमकी दे रही है कि उसे 1,00,000 नहीं दिए तो वो उसके और उसके बेटों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा कर सुसाइड कर लेगी. इस धमकी से घबराए अधेड़ में महिला की बात को रिकॉर्ड कर बतौर सबूत पुलिस को देकर मामला दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.