जोधपुर. नगर निगम चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल करने के लिए आए. ऐसे में दो रोचक मामले सामने आए. एक दंपती चुनाव में उतरा तो बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जो हाल ही में हुए पंचायत के चुनाव में हार चुका है. दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने से प्रशासन को आपत्ति भी जताई गई है.
नगर निगम दक्षिण के वार्ड नंबर 4 और 6 से एक दंपती मैदान में उतरे है. नगर निगम दक्षिण के वार्ड नंबर 6 से रीना बिष्ट ने तो वार्ड नं 4 से उनके पति देवेंद्र सिंह बिष्ट ने नामांकन दाखिल किया. देवेंद्र सिंह का कहना है कि वे लगातार 4 नंबर वार्ड में काम कर जनता से जुड़े थे. लेकिन वार्ड सामान्य महिला का हो गया तो पत्नी को मैदान में उतारा है और खुद 4 नंबर वार्ड से लड़ रहे हैं. दोनों ने ही एनसीपी से नामांकन दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें: BJP की महिला कार्यकर्ता ने लगाया टिकट की खरीद-फरोख्त का आरोप AUDIO VIRAL
इसी तरह से बीजेपी ने नगर निगम उत्तर के वार्ड नंबर 65 के लिए बुद्धिप्रकाश को मैदान में उतारा है. इस नाम की घोषणा भी अंतिम समय में की गई. इससे पहले जारी सूची में बीजेपी ने इसे विचाराधीन बताया था. क्षेत्र के निवासी राम सिंह ने सोमवार को जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई है कि एक व्यक्ति का नाम दो वोटर लिस्ट में है. बतौर सबूत हाल ही में देणोक गांव में हुए पंचायत के चुनाव में बुद्धिप्रकाश के नाम के दस्तावेज पेश किए गए हैं. इस पर अब नामांकन की जांच के दौरान निर्वाचन अधिकारी निर्णय लेंगे.