ETV Bharat / city

Jodhpur: रेलवे फाटक खुलवाने के लिए गेट मैन को मारी गोली, पांच फायर किए दो लगी...एम्स में भर्ती

जोधपुर मंडल के जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के मध्य स्थित लूणी-रोहट रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित फाटक संख्या सी-7 पर तैनात मोहन लाल विश्नोई पर बाइक सवार ने गोलियां (Bullets Fired On Gate man in Jodhpur) चलाई.

shootout at jodhpur railway crossing
रेलवे फाटक खुलवाने के लिए गेट मैन को मारी गोली
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:06 AM IST

जोधपुर. बुधवार रात को रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर बदमाश ने गेट मेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Bullets Fired On Gate man in Jodhpur) की. बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने कुल 5 राउंड फायर किए. इनमें दो गोली गेट मैन मोहनलाल विश्नोई को लगीं. एक गोली मोहनलाल के जबड़े में फंस गई जबकि दूसरी हाथ में लगी. देर रात उसे एमडीएम में भर्ती कराया (railway crossing in Jodhpur) गया. बाद में परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां से तबीयत न संभलने पर रात करीब 2:00 बजे एम्स में भर्ती करवाया गया. यहां सुबह तक पीड़ित के जबड़े से गोली नहीं निकाली जा सकी थी. डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी है. फिलहाल घायल कि स्थिति स्थिर बनी हुई है. इस मामले को लेकर रेलवे जीआरपी पड़ताल कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल के जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के मध्य स्थित लूणी-रोहट रेलवे स्टेशनों के मध्य (किलोमीटर संख्या 664/ 5-6) स्थित फाटक संख्या सी-7 पर रेस्को कम्पनी के एक्स सर्विस मैन मोहन लाल विश्नोई बतौर गेटमैन रात दस से सुबह छह बजे की पारी ड्यूटी पर तैनात थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक मालगाड़ी निकल जाने के बाद एक बाइक सवार ने मोहनलाल से फाटक खोलने को कहा. धमकी भरे अंदाज में उसने कहा कि तुरंत फाटक खोलो नहीं तो गोली मार दूंगा पहले से ही मेरे ऊपर 40 मामले हैं.

पढ़े-भाटिया चौराहा पर शूटआउट मामला : रावणा राजपूत समाज ने परिवार के लिए मांगा मुआवजा, कहा- आरोपियों की हो गिरफ्तारी

मोहनलाल ने सरकारी मजबूरी का हवाला दिया. कहा कि फाटक खोलने के लिए स्टेशन मास्टर से कोड लेना पड़ेगा उसके बाद फाटक खुलेगा. बस इसी बात पर विवाद बढ़ गया. फिर बाइक सवार ने अपनी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चला (shootout at jodhpur railway crossing) बदमाश वहां से फरार हो गया. जिसके बाद घायल अवस्था में मोहनलाल ने स्टेशन मास्टर को खतरे का सिग्नल भेजा. इस दौरान फाटक पार करने के लिए अन्य लोग आ गए. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. कुछ देर में रेल जीआरपी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. घायल गेटमैन को रोहट के अस्पताल लेकर गए. जहां से उसे एमडीएम रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.

जोधपुर. बुधवार रात को रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर बदमाश ने गेट मेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Bullets Fired On Gate man in Jodhpur) की. बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने कुल 5 राउंड फायर किए. इनमें दो गोली गेट मैन मोहनलाल विश्नोई को लगीं. एक गोली मोहनलाल के जबड़े में फंस गई जबकि दूसरी हाथ में लगी. देर रात उसे एमडीएम में भर्ती कराया (railway crossing in Jodhpur) गया. बाद में परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां से तबीयत न संभलने पर रात करीब 2:00 बजे एम्स में भर्ती करवाया गया. यहां सुबह तक पीड़ित के जबड़े से गोली नहीं निकाली जा सकी थी. डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी है. फिलहाल घायल कि स्थिति स्थिर बनी हुई है. इस मामले को लेकर रेलवे जीआरपी पड़ताल कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल के जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के मध्य स्थित लूणी-रोहट रेलवे स्टेशनों के मध्य (किलोमीटर संख्या 664/ 5-6) स्थित फाटक संख्या सी-7 पर रेस्को कम्पनी के एक्स सर्विस मैन मोहन लाल विश्नोई बतौर गेटमैन रात दस से सुबह छह बजे की पारी ड्यूटी पर तैनात थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक मालगाड़ी निकल जाने के बाद एक बाइक सवार ने मोहनलाल से फाटक खोलने को कहा. धमकी भरे अंदाज में उसने कहा कि तुरंत फाटक खोलो नहीं तो गोली मार दूंगा पहले से ही मेरे ऊपर 40 मामले हैं.

पढ़े-भाटिया चौराहा पर शूटआउट मामला : रावणा राजपूत समाज ने परिवार के लिए मांगा मुआवजा, कहा- आरोपियों की हो गिरफ्तारी

मोहनलाल ने सरकारी मजबूरी का हवाला दिया. कहा कि फाटक खोलने के लिए स्टेशन मास्टर से कोड लेना पड़ेगा उसके बाद फाटक खुलेगा. बस इसी बात पर विवाद बढ़ गया. फिर बाइक सवार ने अपनी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चला (shootout at jodhpur railway crossing) बदमाश वहां से फरार हो गया. जिसके बाद घायल अवस्था में मोहनलाल ने स्टेशन मास्टर को खतरे का सिग्नल भेजा. इस दौरान फाटक पार करने के लिए अन्य लोग आ गए. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. कुछ देर में रेल जीआरपी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. घायल गेटमैन को रोहट के अस्पताल लेकर गए. जहां से उसे एमडीएम रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.