जोधपुर. बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत के हादसे मैं बोलेरो में सवार 7 दोस्तों में से 6 की मौत हो चुकी है. अब सिर्फ चंदन सिंह ही जीवित है, लेकिन उसकी हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में अब तक मनोहर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह उर्फ रावण राज, गोपाल सिंह व सिकंदर सिंह की मौत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि मरने वालों में नरेंद्र सिंह व मनोहर सिंह अपने परिवार में इकलौते बेटे थे. दोनों के पिता भी नहीं हैं. नरेंद्र अजमेर के कोलिस हत्याकांड का भी आरोपी था और इन दिनों जमानत पर आया हुआ था. सिकंदर के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार यानी आज होगा.
पढ़ें : Road Accident : जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत, CM ने जताया दुख
जानें पूरा मामला...
जोधपुर (Jodhpur) जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसा डांगियावास थाना क्षेत्र में जयपुर-जोधपुर हाईवे पर हुआ, जहां बोलेरो और ट्रेलर (bolero and trailer collision) में टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी.
पुलिस के अनुसार ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के नूंद्री मालदेव निवासी 7 लोग बोलेरो में सवार थे. इनमे सुमेर सिंह (21) रावतराम (20), मनोहर (21), जितेंद्र उर्फ चीकू (21), चंदन सिंह (22), राजेश (22) व सिकंदर सिंह (23) थे. इनमें से 5 की दुर्घटना में मौत की पुष्टि डीसीपी भुवन भूषण यादव ने की थी. इनमें से दो घायलों का इलाज चल रहा था, जिसमें से सिकंदर सिंह ने भी दम तोड़ दिया है.