जोधपुर. जिले के मतोडा थाना क्षेत्र के नौसर गांव में एक महिला व उसके दो बच्चों के शव सोमवार को घर में लटके हुए मिले. पुलिस ने प्रारंभिक रूप में आत्महत्या प्रतीत होना बताया है. फिलहाल आगे जांच कर रही है.
नौसर निवासी छगनलाल अपनी पत्नी संगीता व दो बेटे पांच साल के प्रकाश व तीन साल के रवि के रहता था. सोमवार को छगनलाल सुबह घर से बाहर निकल गया. शाम को जब वह वापस लौटा तो उसके कमरे का दरवाजा बंद था. उसने बच्चों को आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो पीछे के दरवाजे से झांकरकर देखा तो उसकी पत्नी व दोनों बेटे फंदे से लटक रहे थे.
पढ़ें- अधेड़ बुजुर्ग ने किया मासूमों के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
छगनलाल ने ही मतोड़ा थाने को इसकी सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी नेमाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शवों को पुलिस ने मोर्चरी भेज दिया. आज संगीता के परिजनों के मतोड़ा पहुंचने के बाद इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि संगीता के विवाह को अभी सात वर्ष नहीं हुए हैं.
हत्या-आत्महत्या की गुत्थी
यूं तो पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन तीनों का एक साथ फंदे से लटकना आसान नहीं है. क्या संगीता ने खुद बच्चों को लटकाया, जो किसी मां के लिए संभव नहीं है या फिर हत्या कर किसी ने तीनों को लटकाया. इसको लेकर विस्तृत जांच होगी.