जोधपुर. जोधपुर के 562वें स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह रक्तदान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के ब्लड बैंक में किया गया. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मुहिम चलाकर आपातकालीन स्थिति में लगातार सामाजिक सरोकारों की कड़ी में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदर्श शर्मा और भवानी सिंह शेखावत सहित पूरी टीम ने समाज सेवा के लिए पुलिस के जवानों को समय-समय पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, छाते वितरित कर रहे हैं. इसी दौरान एडीसीपी निर्मला बिश्नोई ने रक्त देने वाले रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया.
पढ़ेंः Lockdown के दौरान राजस्थान में अपराध का आंकड़ा भी Down, 51 प्रतिशत की कमी दर्ज
इस शिविर के दौरान रक्तदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. साथ ही इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड, एसीपी रविंद्र बोथरा, पूर्व आइपीएस के शर्मा ने फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी है.