जोधपुर. अलवर के बहरोड़ पुलिस थाने में बंद आरोपी को शुक्रवार सुबह 3 गाड़ियों में आए अज्ञात बदमाशों ने पुलिस थाने में लगभग 40 राउंड फायर करके छुड़ा लिया था. इस घटना के बाद से राजस्थान पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस थाने में फायरिंग करने वाले बदमाशों की गहनता से तलाश की जा रही है.
इसी क्रम में डीजीपी राजस्थान ने पूरे प्रदेश में ए कैटेगरी की नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत जोधपुर में भी शुक्रवार को सड़कों पर हथियारबंद जवान दिखाई दिए, जोकि सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
पढ़ें- मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते यातायात प्रभावित
गौरतलब है कि ए कैटेगरी की नाकाबंदी में सब इस्पेक्टर या उससे ऊपर का अधिकारी लगभग 4 से 5 पुलिस कांस्टेबल के साथ हथियारबंद तैनात किया जाता है. ए कैटेगरी के नाकाबंदी में थानाधिकारी और सब इंस्पेक्टर थाने के अलग-अलग जवानों के साथ हथियार सहित अलग-अलग प्वाइंट पर नाकाबंदी करते हैं.
पढ़ें: पीएम की अपील- जरूर देखें चंद्रयान-2 की लैंडिंग, फोटो करुंगा रिट्वीट
जिले में भी आज पुलिस के जवान हथियार सहित जोधपुर की सड़कों पर नाकाबंदी करते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी आने जाने वाली गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है. फिलहाल अलवर के बहरोड में फायरिंग करने वाले आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. लेकिन, डीजीपी के निर्देश पर पूरे राजस्थान भर में नाकाबंदी की गई है.