जोधपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर निगम उत्तर और दक्षिण के अपने सभी प्रत्याशियों की देर शाम कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने प्रत्याशियों को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करनी है, जिससे संक्रमण नहीं फैले. नेताओं ने प्रत्याशियों को बताया कि पार्टी की नीतियों पर किस तरह बात करनी है. साथ ही प्रचार को लेकर जानकारी दी.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारी कार्यशाला में हमने सभी प्रत्याशियों को यह भी बताया है कि किस तरह सरकार की मशीनरी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करती है. उससे किस तरह निपटा जा सकता है. शेखावत ने कहा कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी राज्य सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया था. अभी भी दुरुपयोग शुरू हो चुका है.
ये पढ़ें: जयपुर: JDA ने 20 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बसाई कॉलोनी को किया ध्वस्त
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह भाजपा ने अपने सभी वार्डों के प्रत्याशियों का चयन किया और उन्हें मैदान में उतारा है. जो उत्साह नजर आ रहा है, उससे हमें पूरी उम्मीद है कि हम दोनों नगर निगम में अपना बोर्ड बनाएंगे. भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की मदद के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का भी गठन किया है. जो प्रत्याशियों को होने वाली परेशानियों को लेकर काम करेगी.