जोधपुर. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद हो रही हिंसा के विरोध में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी शहर की ओर से विवेकानंद स्टैचू पर अनशन करने की घोषणा की गई, लेकिन बुधवार सुबह पुलिस का भारी जमावड़ा होने से भारतीय जनता पार्टी को प्रदर्शन नहीं कर पाई.
इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता सरदारपुरा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे वहां भी पुलिस का भारी जाब्ता देख महापौर वनीता सेठ नाराज हो गई. उनकी सरदारपुरा थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस भी हुई.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को जिला प्रशासन और पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. महापौर ने कहा कि सरदारपुरा पुलिस लगातार ऐसे काम करती आई है जब भी उनको कोई चीज बताई जाए यह सुनते नहीं हैं जब हम कहते हैं कि फलां जगह लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अगर कोई कार्यक्रम करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस तुरंत आ जाती है.
एडीसीपी भागचंद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सूचना दी गई थी लेकिन उन्हें किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति हमारी ओर से नहीं दी गई. शहर जिला भाजपा की ओर से प्रदर्शन का आह्वान करने से भले ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने कार्यालय पर प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन शहर के अलग-अलग मामलों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया.