ETV Bharat / city

BJP OBC Meet: ओबीसी मोर्चा की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित, भाजपा के लिए सामाजिक न्याय सर्वोपरी, अन्य के लिए सिर्फ नारा

जोधपुर में शुक्रवार को आयोजित भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया (political resolution passed in BJP OBC Meet) गया. इसमें कहा गया कि पार्टी के लिए सामाजिक न्याय सबसे उपर है. हालांकि यह अन्य पार्टियों के लिए महज एक नारा है. इस कार्यसमिति में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई दिग्गज नेताओं ने भाग लिया.

BJP OBC Meet: political resolution passed, it says social justice is highest priority
BJP OBC Meet: ओबीसी मोर्चा की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित, भाजपा के लिए सामाजिक न्याय सर्वोपरी, अन्य के लिए सिर्फ नारा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:10 PM IST

जोधपुर. भाजपा की ओबीसी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक में मोर्चा ने एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित (political resolution passed in BJP OBC Meet) किया. जिसमें बताया गया है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई चुनाव जीतें है और आगे आने वाले समय में सभी चुनावी राज्यों में सफलता की एक नई गाथा लिखने को तैयार है.

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण की मौजूदगी में कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा मूल्य विचारधारा और संगठन की पार्टी है. हमारा दृष्टिकोण समाज के वंचित, शोषित वर्ग के प्रति अंत्योदय के सिंद्धांत पर आधारित है. हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो ईमानदारी से उसको जमीनी धरातल पर लागू करने का प्रयास करते हैं. सामाजिक न्याय के नाम पर प्रोपेगेंडा खड़ा कर सिर्फ राजनीतिक हितों को साधना हमारा कतई मकसद नहीं है.

पढ़ें: BJP OBC Meet: शाह के स्वागत की तैयारी, जोधपुर में दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स

कई राजनीतिक दलों के लिए सामाजिक न्याय सिर्फ नारा भर रह गया है. लेकिन हकीकत में उनका मकसद परिवारवाद और वंशवाद के हितों को साधना है. आश्चर्य तब होता है जब जातिवाद के दलदल में फंसी हुई पार्टियां और भ्रष्टाचार मेंआकंठ तक डूबी हुई पार्टियां भी सामाजिक न्याय की बात जोर शोर से करती हैं. दुख होता है भ्रष्टाचार में लिप्त लोग भी अपनी जाति के नाम का सहारा लेकर खुद को विक्टिम बताते हैं. लेकिन किसी भी समाज का नेतृत्वकर्ता शिक्षित इमानदार हो, साथ ही मानवीय मूल्यों से युक्त समाज और राष्ट्र के प्रति संकल्पित हो यह जरूरी है. भाजपा इसको लेकर लगातार प्रयासरत है. भाजपा ओबीसी मोर्चा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के संगठन और विचारधारा से समाज सेवा व राष्ट्र के प्रति संकल्पित है.

पढ़ें: BJP OBC Meet : भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक शुरू, उद्घाटन कल

इन नेताओं ने किया संबोधितः राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के 6 सत्रों का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी गवर्नमेंट के ओबीसी वर्ग को लेकर किए गए प्रयास पर अपना उद्बोधन दिया. उनके अलावा राजस्थान के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कैलाश चौधरी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री विधायक निर्मल कुमावत, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश अली, भाजपा के महासचिव अरुण सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

पढ़ें: शाह की सभा से पहले भजन संध्या, पोस्टर में बेनीवाल की फोटो बनी चर्चा का विषय

शाह करेंगे समापन सत्र को संबोधितः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राष्ट्रीय समिति कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र को संबोधित (Amit Shah in Jodhpur) करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संबोधित करेंगे. कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद गृहमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन को रावण का चबूतरा मैदान पर संबोधित करेंगे जिसमें 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

जोधपुर. भाजपा की ओबीसी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक में मोर्चा ने एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित (political resolution passed in BJP OBC Meet) किया. जिसमें बताया गया है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई चुनाव जीतें है और आगे आने वाले समय में सभी चुनावी राज्यों में सफलता की एक नई गाथा लिखने को तैयार है.

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण की मौजूदगी में कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा मूल्य विचारधारा और संगठन की पार्टी है. हमारा दृष्टिकोण समाज के वंचित, शोषित वर्ग के प्रति अंत्योदय के सिंद्धांत पर आधारित है. हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो ईमानदारी से उसको जमीनी धरातल पर लागू करने का प्रयास करते हैं. सामाजिक न्याय के नाम पर प्रोपेगेंडा खड़ा कर सिर्फ राजनीतिक हितों को साधना हमारा कतई मकसद नहीं है.

पढ़ें: BJP OBC Meet: शाह के स्वागत की तैयारी, जोधपुर में दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स

कई राजनीतिक दलों के लिए सामाजिक न्याय सिर्फ नारा भर रह गया है. लेकिन हकीकत में उनका मकसद परिवारवाद और वंशवाद के हितों को साधना है. आश्चर्य तब होता है जब जातिवाद के दलदल में फंसी हुई पार्टियां और भ्रष्टाचार मेंआकंठ तक डूबी हुई पार्टियां भी सामाजिक न्याय की बात जोर शोर से करती हैं. दुख होता है भ्रष्टाचार में लिप्त लोग भी अपनी जाति के नाम का सहारा लेकर खुद को विक्टिम बताते हैं. लेकिन किसी भी समाज का नेतृत्वकर्ता शिक्षित इमानदार हो, साथ ही मानवीय मूल्यों से युक्त समाज और राष्ट्र के प्रति संकल्पित हो यह जरूरी है. भाजपा इसको लेकर लगातार प्रयासरत है. भाजपा ओबीसी मोर्चा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के संगठन और विचारधारा से समाज सेवा व राष्ट्र के प्रति संकल्पित है.

पढ़ें: BJP OBC Meet : भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक शुरू, उद्घाटन कल

इन नेताओं ने किया संबोधितः राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के 6 सत्रों का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी गवर्नमेंट के ओबीसी वर्ग को लेकर किए गए प्रयास पर अपना उद्बोधन दिया. उनके अलावा राजस्थान के संगठन मंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कैलाश चौधरी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री विधायक निर्मल कुमावत, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश अली, भाजपा के महासचिव अरुण सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

पढ़ें: शाह की सभा से पहले भजन संध्या, पोस्टर में बेनीवाल की फोटो बनी चर्चा का विषय

शाह करेंगे समापन सत्र को संबोधितः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राष्ट्रीय समिति कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र को संबोधित (Amit Shah in Jodhpur) करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संबोधित करेंगे. कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद गृहमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन को रावण का चबूतरा मैदान पर संबोधित करेंगे जिसमें 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.