जयपुर. आरक्षण को लेकर दौसा से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रही जसकौर मीणा का एक बड़ा बयान सामने आया है. जसकौर मीणा ने जयपुर में आरक्षण को लेकर (BJP MP Jaskaur Meena statement on Reservation) अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि जो लोग सक्षम और संपन्न हो रहे हैं वह आरक्षण का फायदा जरूर छोड़ेंगे. इस दौरान खुद का उदाहरण देते हुए यह तक कहा कि मैं खुद आरक्षण छोड़ चुकी हूं.
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जब सांसद जसकौर मीणा से संपन्न लोगों की ओर से आरक्षण छोड़े जाने से जुड़ा सवाल किया गया. इस दौरान जसकौर मीणा ने यह बात कही. जसकोर ने यह भी कहा कि वह न तो स्कूल में पढ़ी न कॉलेज में ज्यादा पढ़ी. लेकिन जिस तरह नदी में पत्थर रगड़कर अच्छे आकार में आ जाता है उसी तरह वो भी लगातार चलते-चलते सक्षम हुई.
पढ़ें. जसकौर मीणा ने उठाया महिला चिकित्सक आत्महत्या का मामला, गहलोत सरकार पर लगाए ये आरोप...
सांसद जसकौर मीणा ने इस दौरान यह भी कहा कि समाज में सभी को ध्यान देना चाहिए कि अगर आप सक्षम हैं तो कम से कम 5 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा जरूर उठाएं. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे खुद इस साल 158 बच्चों की स्कूल की फीस किताबों और अन्य दूसरा खर्चा उठा रही हैं. मीणा के अनुसार अगले साल इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी. बता दें कि जसकौर मीणा दौसा की एसटी सुरक्षित सीट से ही सांसद हैं. लेकिन वो कहती हैं कि वे भाजपा की विचारधारा को आत्मसात किए हुए हैं. इसलिए वे 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' में भरोसा रखती हैं. इसमें जब तक सब का प्रयास नहीं जुड़ेगा तब तक यह संभव नहीं हो पाएगा.