जोधपुर. भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने के उदृदेश्य से बुधवार को संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन लघु उद्योग भारती भवन में हुआ. इस बैठक को संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. बैठक दो सत्रों में हुई. इसमें संभाग के सभी एमएलए, सांसद, जिला प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि संगठनात्मक गतिविधियों को बढावा देने एवं निचले स्तर पर संगठन को क्रियाशील मजबूती प्रदान करने के लिए सभी संभाग मुख्यालय पर बैठकें आयोजित की गईं. इसी कड़ी में जोधपुर में भी बैठक हुई है. इस बैठक में जनवरी में मंडल स्तर पर सरकार के निर्णय और वादाखिलाफी के विरुद्ध आंदोलनात्मक गतिविधियां आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को प्रेस्टीज का इश्यू ना बनाए केंद्र सरकार, वापस ले कृषि कानून: खाचरियावास
इसके अलावा हाल ही में हुए पंचायत और नगरीय स्वायत संस्थाओं के चुनावों के परिणामों की समीक्षा की गई. बैठक में प्रदेश के संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने पदाधिकारियों को संगठन का सदैव क्रियाशील एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.