जोधपुर. जोधपुर सहित प्रदेश में रामनवमी का त्योहार बुधवार को बड़े साधारण और सादगी के साथ मनाया गया प्रदेश में चल रही कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार जोधपुर शहर में रामनवमी के जुलूस इत्यादि नहीं हो पाए. हालांकि विश्व हिंदू परिषद की ओर से इस संबंध में पहले ही सूचना जारी की गई थी और बताया गया था कि वैश्विक महामारी को देखते हुए इस वर्ष रामनवमी के दिन किसी प्रकार की रैली, जुलूस नहीं निकाले जाएंगे.
पढ़ें: कोरोना काल में सादगी से मनाया रामनवमी पर्व, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना
जोधपुर के प्रताप नगर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में अभी भगवान श्री राम की साधारण रूप से पूजा अर्चना की गई. विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर अध्यक्ष विक्रांत ने बताया कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर साधारण रूप से विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में बने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की गई है. साथ ही यहां यज्ञ भी किया गया. यज्ञ कर विश्व हिंदू परिषद ने प्रार्थना की है कि भगवान जल्द ही इस वैश्विक महामारी का खात्मा करें जिससे की आम नागरिक का जीवन पहले की तरह हो सके.
साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने सभी को भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को अपने ही घरों में रहकर मनाने की अपील की है. इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन ओर नियमों की पालना करने की भी अपील की है.