जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. अपने जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए के विरोध में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान बिल लाया जाएगा. साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभी नए-नए केंद्रीय मंत्री बने हैं वह देश और प्रदेश के विकास के लिए काम करें. उन पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के वक्त उन पर भी कई आरोप लगे थे वह सब जानते हैं.
पढ़ेंः द्वितीय चरण का चुनावी प्रचार थमा, 2333 सरपंच और 22593 वार्ड पंचों के लिए 22 जनवरी को मतदान
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी 28 जनवरी को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इन तैयारियों को लेकर वे मंत्रीगण और प्रशासन के साथ भी जयपुर में एक मीटिंग करेंगे. उन्होंने कहा राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर युवाओं में काफी जोश है.