जोधपुर. शहर के चांदपोल क्षेत्र स्थित भूतेश्वर वनखंड में पक्षियों के चुग्गाघर की जगह शुरू होने वाली बर्ड सेंचुरी का उद्घाटन (Bird Century Inauguration program cancelled) में पेच फंस गया है. बर्ड सेंचुरी के उद्घाटन का कार्ड छप गया है. कार्ड पर वन मंत्री और पूर्व मंत्री दिवंगत रामसिंह विश्नोई जिनके नाम से बर्ड सेंचुरी बनने जा रही है के नाम से बनने वाली काम अटक गया है. इसको लेकर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास की ओर से पहले वनविभाग और फिर मुख्यमंत्री गहलोत को शिकायत करने के बाद आयोजक एवं पक्षीधाम सेवा समिति के अध्यक्ष हुक्मीचंद मेहता को भी नोटिस जारी गया किया है. इसके चलते उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
मेहता का कहना है कि बर्ड सेंचुरी के कार्ड हमने नहीं छपवाए थे. कार्ड किसने छपवाए हैं कुछ नहीं पता है. उन्होंने पूर्व मंत्री के परिवार को सूचित किया है कि यहां कोई कार्यक्रम नहीं होगा. पहले की तरह ही पक्षी यहां चुग्गा चुगते रहेंगे. विधायक सूर्यकांता व्यास ने बताया कि भूतेश्वर वनखंड क्षेत्र में लंबे समय से लोग पक्षियों को चुग्गा चुगाने जाते रहे हैं, लेकिन कुछ समय से यहां लोगों ने अतिक्रिमण शुरू कर दिया है. अवैध रूप से कमरे बना लिए हैं. कुछ असामाजिक तत्व यहां अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं.
विधायक सूर्यकांता व्यास ने इस काम में वनविभाग पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यहां केंद्र सरकार की अनुमति के बिना यहां कुछ नहीं हो सकता. इसके बावजूद यहां गैर वानिकी कार्य किए जा रहे हैं. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. विधायक ने यहां किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटवाने की मांग की है. ऐसा न करने पर विरोध प्रदर्शन और धरना देने की चेतावनी भी दी है.
वनमंत्री मुख्य अतिथि...आयोजक बोले पता नहीं
पक्षीधान सेवा समिति आर 224 की ओर से जारी निमंत्रण पत्र में 27 दिसंबर को मारवाड़ के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे रामसिंह विश्नोई के नाम से बर्ड सेंचुरी, पार्क पक्षी सेवा घर, चुग्गाघर उद्घाटन कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ दिवंगत रामसिंह विश्नोई की पत्नी अमरीदेवी और पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई, लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई एवं मनीषा पंवार के मुख्य अतिथि होने की बात चर्चा में थी.
इसके अलावा जोधपुर एसीबी के डीआईजी कैलाशचंद्र विश्नोई, नगर निगम उत्तर की महापौर कुती देवड़ा को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है लेकिन समिति के अध्यक्ष हुक्मीचंद मेहता कह रहे हैं कि यह कार्ड किसने छपवाए हैं उन्हें नहीं पता है. इस कार्ड पर उनके अलावा समिति के संरक्षक पप्पूराम डारा और उपाध्यक्ष सुनील विश्नोई के नाम भी हैं.