जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा होने के चलते गरीब तबके के लोगों को समय-समय पर खाने का सामान मिले, जिसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार नगर निगम और जिला रसद अधिकारी की टीम द्वारा दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को समय-समय पर खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
लेकिन इसी बीच जोधपुर के कई भामाशाह भी सुखी खाद्य सामग्री पहुंचा कर गरीबों की मदद करने के लिए सामने आए हैं. जोधपुर के पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेद्र सोलंकी, मंडोर और महामंदिर इलाके के भामाशाह द्वारा प्रतिदिन 200 से 300 लोगों को पका हुआ खाना और सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.
पढ़ेंः Special: इस डॉक्टर्स को सलाम, ड्यूटी के बाद मरीजों को अपने हाथों से बनाकर खिला रहे हैं खाना..
ऐसे में लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान महामंदिर और मंडोर इलाके में कई ऐसे परिवार है, जो मजदूरी करते हैं और वर्तमान समय में उनके घर चलना भी मुश्किल है. जिसके चलते भामाशाह और दानदाताओं द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर पका हुआ खाना और सूखी खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जा रही है. समाजसेवकों का कहना है कि 23 मार्च से वह लगातार सेवा कर रहे हैं और जब तक लॉकडाउन रहेगा. तब तक वह सेवा करते रहेंगे.