जोधपुर. शहर में लंबे अंतराल के बाद हुई झमाझम बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई. बुधवार देर शाम को शहर में झमाझम हुई बारिश के बाद मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम का छज्जा गिरने से यहां पर तैनात गार्ड मलबे में दब गया.
हादसे में मौके पर तैनात गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम की बालकोनी गिरने की सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ ही नगर निगम और शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से गार्ड को मलबे से बाहर निकाला. गार्ड को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- भंवरी देवी मामले में इंद्रा विश्नोई को जमानत मिली
सूचना मिलते ही जोधपुर नगर निगम महापौर घनश्याम ओझा और निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार मृतक किशोरी लाल शर्मा अलवर का निवासी था और वह भूतपूर्व सैनिक था और मेडिकल कॉलेज में निजी सुरक्षा एजेंसी में गार्ड के रूप में जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में तैनात था.
हादसे के बाद महापौर घनश्याम ओझा सहित नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. महापौर घनश्याम ओझा ने इस घटना पर दुख जताया. फिलहाल अभी तक की जानकारी के अनुसार बारिश तेज होने के कारण ऑडिटोरियम की बालकोनी जर्जर होने के कारण गिरने से हादसा हुआ है. फिलहाल शास्त्रीनगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.