ETV Bharat / city

दरगाह के विकास के लिए सरकारी धन की घोषणा का विरोध, बजरंग दल ने किया सुंदरकांड - etv bharat Rajasthan news

जोधपुर की मंडोर गार्डन के पास स्थित तन्हा पीर की दरगाह का विकास करवाने को लेकर सरकार की घोषणा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल ने सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया.

Bajrang Dal did Sunderkand
Bajrang Dal did Sunderkand
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:32 PM IST

जोधपुर. शहर की मंडोर गार्डन के पास स्थित तन्हा पीर की दरगाह (Tanha Pir ki Dargah)का विकास करवाने को लेकर सरकार की घोषणा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल की ओर से (Bajrang Dal did Sunderkand) मंडोर गार्डन के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया गया.

बजरंग दल के लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार दरगाह के विकास पर सात करोड़ खर्च करना चाहती है जिसको लेकर लगातार विरोध (Bajrang dal target Gehlot government) हो रहा है. अब सरकार अपने स्तर पर सीधे विकास की बजाए जेडीए के मार्फत यह खर्च करना चाहती है. हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि क्षेत्र में कई मंदिर भी हैं, जिनको लेकर सरकार ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई. लोगों ने आरोप लगाया कि दरगाह के पास गौचर भूमि और वन क्षेत्र है. वहां सरकार खर्च नहीं कर सकती. बजरंग दल के सुंदर काण्ड के दौरान प्रशासन के कई लोग मौजूद थे.

पढ़ें. धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा: भाजपा महिला मोर्चा ने किया सुंदरकांड का पाठ, बोलीं- सद्बुद्धि दे भगवान...मदन दिलावर ने किया निजी वार

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दानेरिया ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारी जिसने देश को लूटा उसके सैनिक की मजार विकसित करना देश के वीरों का अपमान है. हम इसका लगातार विरोध करेंगे. बजरंग दल के विभाग संयोजक संपतसिंह भाटी ने कहा की गौचर और वन भूमि पर सरकार खर्च करने को आमादा है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.

जोधपुर. शहर की मंडोर गार्डन के पास स्थित तन्हा पीर की दरगाह (Tanha Pir ki Dargah)का विकास करवाने को लेकर सरकार की घोषणा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल की ओर से (Bajrang Dal did Sunderkand) मंडोर गार्डन के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जताया गया.

बजरंग दल के लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार दरगाह के विकास पर सात करोड़ खर्च करना चाहती है जिसको लेकर लगातार विरोध (Bajrang dal target Gehlot government) हो रहा है. अब सरकार अपने स्तर पर सीधे विकास की बजाए जेडीए के मार्फत यह खर्च करना चाहती है. हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि क्षेत्र में कई मंदिर भी हैं, जिनको लेकर सरकार ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई. लोगों ने आरोप लगाया कि दरगाह के पास गौचर भूमि और वन क्षेत्र है. वहां सरकार खर्च नहीं कर सकती. बजरंग दल के सुंदर काण्ड के दौरान प्रशासन के कई लोग मौजूद थे.

पढ़ें. धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा: भाजपा महिला मोर्चा ने किया सुंदरकांड का पाठ, बोलीं- सद्बुद्धि दे भगवान...मदन दिलावर ने किया निजी वार

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दानेरिया ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारी जिसने देश को लूटा उसके सैनिक की मजार विकसित करना देश के वीरों का अपमान है. हम इसका लगातार विरोध करेंगे. बजरंग दल के विभाग संयोजक संपतसिंह भाटी ने कहा की गौचर और वन भूमि पर सरकार खर्च करने को आमादा है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.